logo

दिल्ली के इस 'भिखारी ने दिखाया अपना स्वैग

Viral Photo: सोशल मीडिया पर कई तरह की फोटोज शेयर की जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों को याद रह पाती हैं. इस फोटो को देखकर भी लोग चौंक गए. दिल्ली के एक भिखारी (Delhi's Beggar) की तस्वीर में ऐसा क्या था कि लोग हैरान रह गए..
 
This 'beggar' of Delhi showed his swag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update:

 Swag Of Beggar: जब भी आप गाड़ी को रेड सिग्नल (Red Signal) पर रोकते हैं तो आपको कुछ लोग या फिर कुछ बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई देते होंगे.

 

 

 also read this news:

ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि इन लोगों की मजबूरी को समझते हुए इन्हें पैसे (Money) दे देने चाहिए जबकि कुछ लोग कहते हैं कि पैसे देने से ये लोग मेहनत से कमाई करने की कोशिश ही नहीं करेंगे. हालांकि इस बहस (Debate) का कोई अंत नहीं है लेकिन एक भिखारी की फोटो को देखकर कई लोग काफी हैरान दिखाई दिए. 

भिखारी का स्वैग(beggar's swag)

सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स भिखारी (Beggar) नहीं बल्कि एक मॉडल है. कुछ लोग तो भिखारी को बड़े-बड़े मॉडल्स और हीरो (Hero) से कंपेयर करने लगे. आखिरकार ये फोटो है ही ऐसी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे

 also read this news: