logo

लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने 59 की उम्र में की शादी, पढ़िए पूरी खबर

The judge who sentenced Lalu Yadav got married at the age of 59, read the full news
 
लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने 59 की उम्र में की शादी, पढ़िए पूरी खबर 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. Judge Married Lawyer: 'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन'. झारखंड के गोड्डा में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है.

 

इस लव स्टोरी में लोग भी आम नहीं हैं. एक हैं जज और दूसरी है वकील, जिन्होंने शादी रचा ली है.

 

Also Read This News- New Delhi Railway Station: फ्यूचर में ऐसा दिखेगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन, देखिए फोटो

 दिलचस्प है कि जज की उम्र 59 साल की है जबकि महिला वकील की 50. अगले साल जज रिटायर हो जाएंगे. ये कोई और नहीं बल्कि शिवपाल सिंह हैं, जिन्होंने चारा घोटाले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव को सजा सुनाई थी.

मिजाज से सख्त माने जाने वाले शिवपाल सिंह तेजतर्रार वकील नूतन तिवारी को अपना दिल दे बैठे. नूतन झारखंड में बीजेपी की जानी-मानी नेता हैं. 

लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने 59 की उम्र में की शादी, पढ़िए पूरी खबर 

परिवार की रजामंदी से की शादी

करीब दो दशक पहले जज शिवपाल सिंह की पत्नी का निधन हो गया था. जबकि कुछ वक्त पहले नूतन तिवारी के पति भी चल बसे.

दोनों ने अपने परिवार की रजामंदी से शादी की है. शिवपाल सिंह के दो बेटे हैं जबकि नूतन तिवारी का भी एक बेटा है. गोड्डा के एक वकील इस शादी में शरीक रहे. 

वकीलों तक को नहीं पता चला

करीब 3 साल से शिवपाल सिंह गोड्डा में जज हैं. लेकिन नूतन तिवारी और उनके बीच कब प्यार हुआ इसकी खबर साथी वकीलों तक को नहीं हुई.

Also Read This News- Gemstone: धारण करें ये सस्‍ता रत्‍न, जीवन में लग जाएगा धन-दौलत का ढेर

जज शिवपाल सिंह और वकील नूतन तिवारी के एक-दूसरे के हो जाने पर साथी वकीलों ने उन्हें मुबारकबाद दी है. 

बता दें कि नूतन तिवारी वकील होने के साथ-साथ बीजेपी संगठन का भी हिस्सा हैं. जब उनके पति की मौत हुई तो वह गोड्डा में वकालत करने आ गईं.

वह बीजेपी में रहकर समाजिक सेवा का कामकाज भी देखती हैं. महिलाओं से जुड़कर वह समय-समय पर उनके अधिकारों के बारे में भी उन्हें बताती हैं.