logo

Famous Wholesale Market In Haryana: बेहद खास है हरियाणा के ये होलसेल बाजार, फ्री बराबर मिलता है सामान

Wholesale Market In Haryana:अब सस्ती शॉपिंग की बात करें तो जहन में सबसे पहले दिल्ली की मार्केट्स ही आती है। क्या हो अगर आपको हरियाणा में भी ऐसी मार्केट मिल जाएं जहां फ्री के बराबर रेट में ही आपको सामान मिल जाए और दिल्ली के जाम व भीड़ से भी छुटकारा मिल जाए?
 
Famous Wholesale Market In Haryana:  बेहद खास है हरियाणा के ये होलसेल बाजार, फ्री बराबर मिलता है सामान

Cheapest Wholesale Market In Haryana: वैसे तो दिल्ली के कई बाज़ार शॉपिंग के लिए काफी फेमस हैं। इन बाज़ारों में लोगों की भीड़ शॉपिंग के लिए लगी ही रहती है। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी कई फेमस बाज़ार हैं जहां फ्री बराबर पैसों में ही सब सामान मिल जाता है। बहुत कम पैसों में इन बाज़ारों में अच्छी ख़ासी शॉपिंग की जा सकती है। घर का हर जरूरी सामान इन बाज़ारों में मिल जाता है। आइए जानते हैं...

 

हुड्डा मार्केट (Huda Market, Gurugram)

 


ये बाज़ार गुरुग्राम (Gurugram) के फेमस बाज़ारों (Famous Market In Gurugram) में से एक है। इस बाज़ार में कपड़े, ब्यूटी प्रॉडक्ट, कपड़े किराने का सामान काफी कम पैसों में खरीद सकते हैं। लेकिन आपको प्रॉडक्ट और हॉलसेल दामों की जानकारी होना जरूरी है। ये गुरुग्राम की हॉलसेल मार्केट है। इस बाज़ार की मिठाई भी काफी फेमस है।

 

 

हांगकांग बाज़ार (HongKong Market Gurugram)


ये बाज़ार भी गुरुग्राम (HongKong Market In gurugram) में ही है और इस बाज़ार में शॉपिंग करने काफी लोग पहुँचते हैं। ये एक इंडोर मार्केट (Cheapest Indor Market in Gurugram) है। यहाँ आकर कई लकजरी सामान कम पैसों में खरीदे जा सकते हैं। वहीं इस बाज़ार में जाना ही आपको लक्जरी का अनुभव करवाता है।

बंजारा मार्केट (Banjara Market Gurugram)


गुरुग्राम की बंजारा मार्केट (Famous Market in Gurugram Banjara Market) भी फेमस बाज़ारों में से एक है। घर को सजाने का सामान यहाँ काफी किफ़ायती दामों पर मिल जाता है। लड़कियों के लिए ये जगह शॉपिंग के लिए बेहद खास है। घर को रिनोवेट करने का सामान भी इस बाज़ार में कम दामों पर मिल जाता है।

सदर बाज़ार (Sadar Bazar Gurugram)


दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी सदर बाज़ार (Sadar Market in Gurugram) है जो शॉपिंग के लिए सबसे खास जगह है। कपड़े, जूते, घर को सजाने का सामान, गहने, फर्नीचर इस बाज़ार में काफी अच्छे और कम दामों में मिल जाता है।

गैलरिया बाज़ार (Galleriya Bazar)


गुरुग्राम के इस बाज़ार में भी शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है। ये बाज़ार दिल्ली के खान मार्केट (Khan Market) जैसा ही है। इस मार्केट में ओपन एयर मॉल जैसा अनुभव होगा। इस बाज़ार में फुटवियर और कपड़ों की लेटेस्ट वैरायटी उपलब्ध होती हैं जिन्हें कम पैसो में खरीदा जा सकता है।

कुतुब प्लाज़ा (Qutub Plaza)


ये बाज़ार गुरुग्राम के सबसे पुराने बाज़ारों (Oldest Market In Gurugram) में से एक है। इस बाज़ार में काफी अच्छे खिलौने और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट भी मिल जाते हैं। वहीं इस बाज़ार का स्ट्रीट फूड भी लोगो के बीच काफी फेमस है।

 

click here to join our whatsapp group