logo

अजब प्रेम की गजब कहानी: हरदोई में दो युवतियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार तो कर डाला ये काम

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: In Hardoi, two young girls fell in love with each other and did this work
 
अजब प्रेम की गजब कहानी: हरदोई में दो युवतियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार तो कर डाला ये काम 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. up के hardoi में दो समुदायों की युवतियों की (Hardoi News) Ajab Prem Ki Ghazab Kahani सामने आई है. एक दूसरे के प्यार में पागल दोनों युवतियां दो दिन पहले अपना घर छोड़कर फरार हो गई थीं.

 

सूचना पर पुलिस ने दोनों को बरामद किया. पुलिस को दोनों के हाथ से लिखा हुआ एक पत्र मिला है. जिसमें उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने और अपने प्यार की पूरी कहानी लिखी है. दोनों युवतियां आपस में शादी करने और एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं. दोनों युवतियों के परिजन उन्हें काफी देर तक समझाने के बाद अपने साथ घर ले गए.

 

Also Read This News- Janmashtami 2022: वृंदावन मे कान्हा की पोशाक बनाने मे लगे 10 हजार से ज्यादा मुस्लिम

क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है. दरअसल, यहां एक गांव में रहने वाली अलग-अलग समुदायों की दो युवतियों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया. एक युवती विवाहित है जबकि दूसरी अविवाहित है. दोनों युवतियां सोमवार को अपने घर से बगैर बताए फरार हो गई थीं.

विवाहित युवती अपने घर से ज्वेलरी भी साथ ले गयी थी. युवतियों के गायब होने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों के फोन सर्विलांस पर लगाए. युवतियों की लोकेशन फर्रुखाबाद में मिली. जिसके बाद Farrukhabad Border से पुलिस ने दोनों को एक जैसी ड्रेस में बरामद कर लिया.

पुलिस ने बरामद किया 5 पेज का लेटर
पुलिस ने दोनों युवतियों द्वारा लिखा हुआ 5 पेज का एक लेटर भी बरामद किया. जिसे पढ़कर पुलिस भी हैरान रह गई. पत्र में दोनों ने लिखा है कि वह एक-दूसरे से प्रेम करती हैं.

Also Read This News- ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे 5.4 करोड़ के तोहफे, फिर हुआ ये

दोनों एक साथ जिंदगी जीना चाहती हैं और शादी करना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां एक साथ पढ़ती थीं. कुछ दूरी पर ही उनके घर हैं. रोजाना उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था.

विवाहित युवती की कुछ दिन पूर्व ही शादी हुई है. फिलहाल दोनों युवतियां शादी करने और एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं. उनके परिजन समझाने में घंटों जुटे रहे. आखिरकार कई घंटे बाद परिजनों के समझाने पर युवतियां मान गईं और उनके साथ घर चली गईं.