logo

2 thousand note: इन लोगों ने 2,000 के नोट सबसे ज्यादा छिपा रखे थे, अब फटाफट बहार निकाले

Reserve Bank of India ने 19 मई को 2 हजार रुपये के बैंकनोट्स को आउटलुक से शुरू किया था, 2 हजार के नोट अब मान्य हैं, और 30 सितंबर 2023 तक इन को देश के सभी बैंकों में जमा किया जा सकता हैं, या बदला जा सकता है, इसके बारे अच्छे से जाने, चनिए।
 
Rs 2000 Currency Notes
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: 2 हजार रुपये के नोट अब बैंकों में फिर से आ गए हैं, Reserve Bank of India के मुताबिक, 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में जमा किये गये या बदले गये।

Big Boss OTT 2 Winner: सबके दिलों पर छाया हरियाणा का लाल, शो के बीच एंट्री मार हिलाया पूरे घर का सिस्टम


माक्रेट में शुरु किए गए Total नोट 88% बैंकों में आ चुका हैं, अहम बात तो यह हैं, की 2 हजार रुपये के नोट आम इंसान के बदले Businessman अधिक जमा के साथ अदला-बदली भी कर रहा हैं, इसका खुलासा देश के तीन बैंकों में 2,000 रुपये के आंकड़े से हुआ हैं, आम इंसान ने बैंकों में 2,000 के नोट जमा नहीं किए, बल्कि नोटों की अदला-बदली करवा ली। 

 

moneycontrolkey की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मई 2023 को Reserve Bank of India ने 2,000 रुपये के करेंसी नोटों को वापस लेने की घोषणा की हैं, बैंकों को मिले कुल 2,000 रुपये के नोटों में से 87% जमा किए गए हैं, जबकि 13 फीसदी रिटर्न के जरिए आए हैं, भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को 2,000 रुपये के बहुत सारे नोट मिले हैं, एसबीआई बैंक में 14,000 करोड़ रुपये के नोट जमा किए गए हैं। 


58% व्‍यापारियों ने जमा कराए नोट


IOB में 2 हजार रुपये के 3,589 करोड़ रुपये के नोट जमा कराए या बदलवाए हैं, इंडियन ओवरसीज बैंक के MD और CEO अजय श्रीवास्तव ने बताया हैं, की हमारे पास 40% नोट्स व्यापार से आए थे, और छोटे व्यापारियों की अधिक हिस्सेदारी हैं, इस प्रकार UCO Bank ने बताया की, उनके पास 3,471 करोड़ 2000 रुपये के नोट 31 जुलाई तक आए थे, बैंक के MD और CEO अश्विनी कुमार ने बताया हैं, कि हमारें पास 40%  2000 रुपये के नोट आम इनसानों से प्राप्त हुए हैं, जबकि 58% व्यापारियों ने जमा कर दिया हैं, या फिर बदलवाए हैं।


City Union Bank में 2 हजार रुपये के 380 करोड़ रुपये के नोट जमा कराए गए हैं, या बदले गए हैं, एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया हैं की बैंक को कारोबार से लगभग 90%  2,000 रुपये के नोट प्रात हुए हैं, और दूसरे सरकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम के जाहिर की शर्त पर कहा की, 2,000 के ज्यादा नोट व्यापारियों ने जमा किए हैं।

Govt Family Scheme : हर फ़ैमिली मेंबर को हरियाणा सरकार देगी 2 हजार रुपए, Family ID में जल्दी करवा लें ये काम

Tags: Rs 2000 Currency Notes,rs 2000 notes,2000 Currency,2000 Currency exchange,2000 Currency exchange date,2000 Currency exchange limit,2000 Currency ban,City Union Ban,UCO Ban,CEO,Reserve Bank of India,New Update,Haryana Update