logo

UP News: गोरखपुर के 14 गांवो की जमीन पर खरीदने-बेचने की रोक लगा दी गई है, कारण जाने

बहुत से कास्तकार ऐसे है जो प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर जमीन को खरीद-बेच रहे हैं। जिसके कारण जमीन के अधिग्रहण के काम मे देरी हो रही है। इसे देखते हुए गीडा सीईओ ने डीएम को पत्र लिखकर सदर और सहजनवां तहसील क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की बात कही है।
 
up news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: गीडा प्रशासन सहजनवा और सदर तहसील के 14 गांवों में औद्योगिक विकास के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका है। बावजूद इसके बहुत से कास्तकार ऐसे है जो प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर जमीन को खरीद-बेच रहे हैं। जिसके कारण जमीन के अधिग्रहण के काम मे देरी हो रही है। इसे देखते हुए गीडा सीईओ ने डीएम को पत्र लिखकर सदर और सहजनवां तहसील क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की बात कही है।

गीडा प्रशासन द्वारा गोरखपुर-लखनऊ रोड के साथ ही लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक कॉरिडोर का विकास करने के लिए जमीन के अधिग्रहण का कार्य जारी है। पहले चरण में 1400 एकड़ जमीन के सापेक्ष 450 एकड़ का अधिग्रहण हो चुका है। 

latest News: Haryana की इस जगह को बनाया जाएगा एशिया का सबसे बड़ा IT हब, करोड़ो की होगी लागत, निजी कंपनियां हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी
हालांकि कुछ कास्तकारों द्वारा जमीन की बिक्री करने के साथ ही पंजीकृत एग्रीमेंट कराने से अधिग्रहण की प्रक्रिया में बाधा आ रही है। इसे देखते हुए गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने जिलाधिकारी से 14 गांवों की जमीन रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है। गीडा नरकटहा और भगवानपुर में तेजी से जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। प्लास्टिक पार्क और वरुण वेबरेज का प्लांट की स्थापना इन्हीं गांवों में हो रही है।

इन गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा 

सदर तहसील क्षेत्र के एकला गांव में अधिग्रहण होना है। इसके साथ ही सहजनवा तहसील के झुंगिया, राउतपार उर्फ सरैया, मल्हीपुर, भीटी रावत, भगवानपुर, नरकटहा, कालेसर, माही में अधिग्रहण के बाद जमीन खरीदी जाएगी। इसी तरह सहजनवा के ही बरउर, चकफत्ता, चकभोप, ककना में और सदर के तालनवर में किसानों से करार के आधार पर जमीन को खरीदा जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ के गांवों और लखनऊ हाइवे के कुछ गावों की जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। कुछ लोगों के कारण अधिग्रहण के कार्य में परेशानी आ रही है। ऐसे में 14 गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की  जिलाधिकारी से अपील की गई है।