Toll Plaza: हरियाणा के इस टोल पर मंथली पास मे की इतनी बढोतरी, लोकल वाहन चालकों ने जमकर मचाया बवाल
Toll Plaza: हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की कंपनी बदलते ही स्थानीय वाहन चालकों के लिए नियम भी बदल गए हैं। लोकल वाहन चालकों के लिए मंथली पास की कीमत 1400 गुना बढ़ी है। नई कंपनी ने मूल्य को 4300 रुपए कर दिया जो पहले 150 से 300 रुपए होता था।
Latest News: Haryana News: हरियाणा में जल्द होगा नया डीजीपी नियुक्त, तीन आईएएस अधिकारियों के नाम हुए निर्धारित
गुरुवार को स्थानीय वाहन चालकों ने टोल प्लाजा चलाने वाली नई कंपनी की इस लापरवाही के खिलाफ जमकर हंगामा किया। टोल मैनेजर ने बहुत समझाया, लेकिन वाहन चालक नहीं माने।
टोल मैनेजर ने इसके बाद अपने वरिष्ठ अफसरों से बातचीत करके वाहन चालकों को 16 अगस्त तक का समय दिया। वाहन चालकों द्वारा हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ईगल कंपनी को दायित्व
28 जुलाई से, NHAI ने बसताड़ा टोल प्लाजा का संचालन ईगल कंपनी को सौंप दिया है। यहां पहले पाथ कंपनी टोल चलाती थी। टोल प्लाजा से 10 किमी और 20 किमी की दूरी पर आने वाले ग्रामीण परिवहन चालकों के लिए 150 और 300 रुपए के मंथली पास थे।
वीरवार सुबह कुछ चालक अपने पास रिन्यू कराने पहुंचे तो नई कंपनी ने मंथली पास का रेट 4300 रुपए किया। वाहन चालकों ने इस भारी बढ़ोतरी का विरोध करते हुए टोल ऑफिस पर हंगामा कर दिया।
टैक्सी नहीं मिलेगा
पास के गांवों से वाहन चालकों ने बताया कि लोकल पास के लिए पहले 150 से 300 रूपए पड़ते थे, लेकिन अब 4300 रूपए चाहिए, जो बिल्कुल गलत है।
वाहन चालकों ने बताया कि पास फीस में बढ़ोतरी पर कंपनी कहती है कि प्राइवेट वाहनों के लिए पास हैं, लेकिन टैक्सी के लिए नहीं। क्या पहली कंपनी ने गलत ढंग से पास बनाया था? दैनिक लोकल टैक्सी चालकों की टोल लगती है।