Haryana Weather: हरियाणा में फिर दिखेगा बर्खा का कहर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया अलर्ट
Haryana Weather Update: मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसान अगले 2 दिन हरियाणा में भारी बारिश के संकेत है. यदि बारिश होती है तो बाढ़ से जुझ रहे इलोकों के हालात और अधिक बिगड़ सकते हैं. आपको जान लेना चाहिए कि हरियाणा के बहुत से जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
Haryana Update: आपको जान लेना चाहिए कि मौसम को देखते हुए मौसम विभाग मे हरियाण बहुत से जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि अगले दो दिन हरियाणा में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने वाली है.
ऐसे में अगर तेज बारिश होती है तो बाढ़ से घिरे क्षेत्रों में हालात बिगड़ सकते हैं. बता दें कि प्रदेश हरियाणा के करीब 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुग्राम में भी अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून टर्फ का पश्चिमी छोर अब उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में पहुंच रहा है, जिससे मॉनसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में अगले कुछ दिनों में बढ़ने की संभावना है.
प्रदेश में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा के साथ 20 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पंजाब पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है, जिससे हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
इससे अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं बढ़ेंगी और बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है. बता दें कि रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है.
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी रविवार सुबह और शाम बारिश हुई.