logo

Haryana Mausam Update: हरियाणा में बारिश ने मचाई तबाही, लोगो के 600 से ज्यादा गांव डूबे पानी में, इसके साथ 9 लोगो की हुई मौत

Mausam  Update: हरियाणा में हो रही भारी बारिश में सबसे ज्यादा तबाही GT Road बेल्ट में हो रही है। बारिश के कारण हरियाणा के शहरो मे  600 गांव बारिश के पानी में डूबे चुके है। बरसात की वजह से गृहमंत्री अनिल विज का गृह जिला अंबाला 40% तक डूब गया है। 
 
Haryana Mausam Update: हरियाणा में बारिश ने मचाई तबाही, लोगो के 600 से ज्यादा गांव डूबे पानी में, इसके साथ 9 लोगो की हुई मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: जानकारी मिली है कि बारिश के कारण अब तक हरियाणा मे 9 लोगों की मौत हुई है। इसी वजह से NHAI ने सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफर नहीं करने का ALRT जारी किया है। बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा अंबाला जिले में हालात खराब हैं। यहां 3 दिन में 451 मिलीमीटर बारिश होने से शहर का 40 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है।

Haryana Rain Alert: हरियाणा के बारिश के कारण हुए हालत बुरे, 7 सड़कें अवरुद्ध, 3 राज्यों से टूटा संपर्क, 9 लोगों की मौत


वहीं हालात ज्यादा खराब होने पर नगर संस्था ने सेना की सहायता ली है। कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां ज्यादा बारिश होने के कारण लोगों ने घर की छत का सहारा लिया है । देर रात तक NDRF, SDRF और पुलिस ने 2 हजार लोगों का रेस्क्यू करके सुरक्षित जगह पहुंचाया।

आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र में 66 अधिकारियों, पटवारियों और ग्राम सचिवों को फील्ड में उतारा गया है। सरस्वती नदी का पानी कई क्षेत्रों में भर चुका है। यहां सबसे ज्यादा इस्माइलाबाद क्षेत्र में 242 और पेहोवा में 184 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यमुनानगर के कई गांवों में लोगों को ट्रैक्टर ट्रालियों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। 

वहीं फिरोजपुर और अंबाला मंडल के रेलवे ट्रैक पर जलभराव होने के कारण वंदे भारत समेत 33 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। 25 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला गया। कालका-शिमला रेलमार्ग पर लगातार दूसरे दिन भी 7 ट्रेनों का आवागमन ठप रहा।

इसके अलावा अंबाला-चंडीगढ़, अंबाला-सहारनपुर, अंबाला-दिल्ली अंबाला-जालंधर, अंबाला-हिसार, अंबाला-यमुनानगर नेशनल हाईवे और अंबाला-पंचकूला वाया बरवाला हाईवे को ज्यादा बारिश के बंद कर दिया है

Weather Forecast 11 July, 2023: 11 जुलाई का पूर्वानुमान,11 जुलाई को होगी इन क्षेत्रों मे बारी बारिश

Tags:  Monsoon 2023 Rain Alert Live Updates, Weather Update Today, IMD Orange Alert in India, Aaj ka mausam kaisa rahega, Weather Update Today, mausam news, aaj ka mausam, mausam update, weather updates, weather news, latest news,हरियाणा का मौसम, आज का मौसम, बारिश , बाढ़, haryana rain, haryana rain update, haryana rains, haryana weather update, haryana wether update,बारिश ने मचाई तबाई