logo

Haryana News: हरियाणा के इस जिले को मिलेगी कलोवर-लीफ व बाईपास की सौगात, डिप्टी सीएम ने जारी किए आदेश

Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के समीप सर्विस लेन व हिसार एयरपोर्ट के समीप मिर्जापुर व ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ बनाए जाने के ऑर्डर दिए गए।
 
Haryana News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के समीप सर्विस लेन व हिसार एयरपोर्ट के समीप मिर्जापुर व ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ बनाए जाने के ऑर्डर दिए गए। व इस काम के लिए जल्द कार्यवाही शुरु करने की भी ऑर्डर दिए।

Latest News: Hisar Airport: दुष्यंत चौटाला के अधिकारियों के सख्त आदेश, इस साल के लास्ट तक हिसार एयरपोर्ट का सारा काम हो पूरा

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नारनौल शहर में गांव मंडलाना के पास जो वीयूपी मौजूद है ,वर्षा के समय में वह पानी से भर जाता है जिसकी वजह से आस - पास के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को बहूत ज्यादा दिक्कतो से गुजरना पड़ता है। उन्होंने इस वीयूपी के समीप चार्जिंग-वेल का निर्माण करने व वर्षा के जल को निकालने के लिए ड्रेनेज के निर्माण के आदेश दि

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के समीप सर्विस लेन व हिसार एयरपोर्ट के समीप मिर्जापुर व ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ बनाए जाने के ऑर्डर दिए गए। व इस काम के लिए जल्द कार्यवाही शुरु करने की भी ऑर्डर दिए।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नारनौल शहर में गांव मंडलाना के पास जो वीयूपी मौजूद है ,वर्षा के समय में वह पानी से भर जाता है जिसकी वजह से आस - पास के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को बहूत ज्यादा दिक्कतो से गुजरना पड़ता है। उन्होंने इस वीयूपी के समीप चार्जिंग-वेल का निर्माण करने व वर्षा के जल को निकालने के लिए ड्रेनेज के निर्माण के आदेश दिए।

दुष्यंत चौटाला ने नारनौल बाईपास पर गांव मंडलाना के समीप बची हुई सर्विस-लेन के निर्माण के आदेश दिए। इस सर्विस लेन के निर्माण से नारनौल शहर के मंडलाना, धारसू, मरहूमपुर , हाजीपुर, निवाज नगर , सिलारपुर महता, ढाणी चिरारोद, बास, बास की ढाणी के साथ-साथ लगभग डेढ़ दर्जन गांवों को फायदा मिलेगा। 

डिप्टी सीएम ने हिसार एयरपोर्ट के समीप गांव मिर्जापुर व ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ (बड़ा गोल चक्कर) के निर्माण के आदेश भी अधिकारियों को दिए ताकि बड़े ट्रक व ट्राले आसानी से गुजर सकें। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गो गतिविधियां भी होंगी जिसके कारण बड़े ट्रक भारी भरकम सामान लेकर यहां से आ-जा सकते हैं, इससे यातायात भी नही रुकेगा।

डिप्टी सीएम ने हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान , सरसौद व जींद में उचाना में बाईपास के निर्माण के आदेश भी दिए है।

दुष्यंत चौटाला ने नारनौल बाईपास पर गांव मंडलाना के समीप बची हुई सर्विस-लेन के निर्माण के आदेश दिए। इस सर्विस लेन के निर्माण से नारनौल शहर के मंडलाना, धारसू, मरहूमपुर , हाजीपुर, निवाज नगर , सिलारपुर महता, ढाणी चिरारोद, बास, बास की ढाणी के साथ-साथ लगभग डेढ़ दर्जन गांवों को फायदा मिलेगा। 

डिप्टी सीएम ने हिसार एयरपोर्ट के समीप गांव मिर्जापुर व ढंढूर के रोड़- जंक्शन पर क्लोवर- लीफ (बड़ा गोल चक्कर) के निर्माण के आदेश भी अधिकारियों को दिए ताकि बड़े ट्रक व ट्राले आसानी से गुजर सकें। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गो गतिविधियां भी होंगी जिसके कारण बड़े ट्रक भारी भरकम सामान लेकर यहां से आ-जा सकते हैं, इससे यातायात भी नही रुकेगा।

डिप्टी सीएम ने हिसार जिला के चौधरीवास, मुकलान , सरसौद व जींद में उचाना में बाईपास के निर्माण के आदेश भी दिए है।