logo

Facebook Hacked Account: पूर्व सीएम हुड्डा का फेसबूक अकाउंट हुआ हैक, प्रोफाइल हटाकर लगाया ये लॉगो

Facebook Hacked Account: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फेसबूक अकाउंट को हैक कर लिया गया है। हैकर्स के द्वारा हुड्डा प्रोफाइल की जगह एक न्युज का लोगो लगा दिया गया है।
 
Facebook Hacked Account
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Facebook Hacked Account: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फेसबूक अकाउंट को हैक कर लिया गया है। हैकर्स के द्वारा हुड्डा प्रोफाइल की जगह एक न्युज का लोगो लगा दिया गया है। पूर्व सीएम की प्रोफाइल पर 302.1K फॉलोअर्स हैं व 329 लोगों को वो खुद फॉलो करते हैं।

Latest News: Hisar Dipot: इस मेंले के लिए स्पेशल बसों का हुआ संचालन, जानें क्या है समय
जबकि इस बात की चैकिंग से पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फोटो बदलने के जरिए पूर्व सीएम कोई जबरदस्त खबर दे सकते है।

परंतु बाद में पता चला कि उनके अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है।अभी तो सिर्फ फेसबुक रिकवरी के लिए कोशिश की जा रही है व आईटी स्पेश्लिस्ट द्वारा बताया गया कि इसमें करीब चार से पाँच दिन का टाइम लग जाएगा।

क्या आपको पता है दो साल पहले दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। उस समय पूर्व सीएम हुड्डा के अकाउंट प्रोफाइल के साथ छेड़खानी कर भूपेंद्र नाम के साथ @iLove Albaik लिख दिया था।

उसी दौरान केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह का भी ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। व उस पर उर्दू में मैसेज लिख दिया गया था।