logo

Animal Registration: हरियाणा के इन जिले की ग्राम पंचायत ने की एख अनोखी पहल, अब ये काम करने पर भरना पडेगा जुर्माना

Animal Registration:हरियाणा के भिवानी जिले की बीरण ग्राम पंचायत द्वारा एक महत्वपूर्ण व अनोखा निर्णय लिया गया है, जिसमें जो भी व्यक्ति पशु पालता है उन सभी को अपने 15 अगस्त तक अपने पशुओं का रेजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया गया है।
 
Animal Registration
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Animal Registration: हरियाणा के भिवानी जिले की बीरण ग्राम पंचायत द्वारा एक महत्वपूर्ण व अनोखा निर्णय लिया गया है, जिसमें जो भी व्यक्ति पशु पालता है उन सभी को अपने 15 अगस्त तक अपने पशुओं का रेजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया गया है। पंचायत द्वारा साफ साफ कहा गया है कि कोई पशुपालक अपने पशुओं का रेजिस्ट्रेशन 15 अगस्त तक नही करवाता है, तो उसको 5100 रुपये का जुर्माना भरना पडेगा व अगर गौ को बेसहारा छोडोगे तो 11000 रुपये का जुर्माना भरना पडेगा।

Latest News: Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने अपने कई जिलों के टाइम टेबल में किया है बड़ा बदलाव अभी देखें

गांव के सरपंच जोगेंद्र सिंह द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिस भी व्यक्ति के पास गाय है उसको 15 अगस्त तक अपने गौवंश का रेजिस्ट्रेशन करवाने के ऑर्डर दिए गए हैं। इसके बाद 16 अगस्त से ग्राम पंचायत अपने स्तर पर एक जाँच अभियान शुरु करेगी, जिसमें यह देखा जाएगा कि किस पशुपालक द्वारा अपने गौवंश का रेजिस्ट्रेशन करवाया गया है व किसके द्वारा नही करवाया गया। जिन पशुपालकों द्वारा रेजिस्ट्रेशन नही करवाया गया, उनसे निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा।