logo

Virat Kohli: इस खिलाड़ी ने खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी, ये गलती करना पड़ा भारी

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं।
 
Virat Kohli: इस खिलाड़ी ने खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी, ये गलती करना पड़ा भारी 

Virat Kohli vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे।

 

इस मैच विराट कोहली अपनी एक बड़ी गलती की वजह से सिर्फ एक रन से अर्धशतक चूक गए। आइए जानते हैं, उसके बारे में। 

 

 

इस ओवर में हुई गलती 

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के फिट खिलाड़ियों में होती है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब 14वें ओवर में वेन पार्नेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।

 

विराट कोहली ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद फील्डर के पास चली गई, जिस पर उन्होंने दौड़ कर दो रन पूरे कर लिए, लेकिन अंपायर ने इसके बाद शॉर्ट रन का इशारा किया, जिसके बाद उन्हें सिर्फ एक ही रन मिला। अगर कोहली ये शॉर्ट रन नहीं भागते तो उनकी हाफ सेंचुरी पूरी हो जाती। 


मैच में की तूफानी बल्लेबाजी 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआत में असहज नजर आ रहे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ बैटिंग करने के बाद वह भी लय में आ गए. 

उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और 28 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 लंबा छक्का शामिल था। इसी के साथ कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लिए हैं। 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 71 शतक दर्ज हैं। नंबर तीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। जब कोहली अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

click here to join our whatsapp group