logo

Team India की वो अनसुलझी पहेली जिसका जवाब नहीं जानता कप्तान भी, जानिए

Team India: आपको बता दें किभारतीय टीम का बैटिंग लाइन-अप तय है।  साथ ही एकाध छोटे-मोटे सवालों को छोड़ दें तो आप आज की तारीख में बता देंगे कि वर्ल्ड कप में कौन से बल्लेबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
 
Team India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेज गेंदबाजों को लेकर भी यही स्थिति है। अगर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी उपलब्ध हैं तो बतौर तेज गेंदबाज पहली दो ‘च्वॉइस’ वही होंगे। असली बवाल है स्पिनर्स का।

इस समय भारतीय टीम के साथ कम से कम आधा दर्जन स्पिनर्स ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप के दावेदार हैं। समस्या तब और बढ़ जाती है जब आपको ये भी नहीं पता कि इन स्पिनर्स में पहली दो पसंद कौन हैं?

 


इस अनसुलझी पहेली को जितनी जल्दी सुलझाया जाए उतना ही अच्छा है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को अच्छी तरह पता है कि वर्ल्ड कप भारतीय पिचों पर खेला जाना है। भारतीय पिचों पर स्पिनर्स की अहमियत बताने की जरूरत नहीं है.

 

कितने स्पिनर्स हैं वर्ल्ड कप के दावेदार?
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू करते हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

चहल और कुलदीप यानी कुलचा को ‘स्पेशलिस्ट स्पिनर’ के तौर पर टीम में जगह दी गई है। जबकि जडेजा और अक्षर पटेल को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रखा गया है।

इसके बाद एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर नजर डालिए। वहां स्पिन डिपार्टमेंट में वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई का नाम दिखता है.ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय पिचों पर खासे कारगर रहे हैं।

जिसका आधार आईपीएल को माना जा सकता है। इस तरह सीधे-सीधे 6 स्पिनर तो यही हो गए। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है भारतीय पिचों पर आप रविचंद्रन अश्विन को सीधे सीधे नजरअंदाज करने की भूल शायद ही करेंगे.

Honda New Scooter: जल्द ही बाजार मे आ रही है Honda Rivo, Activa को दे रही है टक्कर, जल्द ही पेश होगी दुनिया की बड़े बाजारों मे


आईसीसी रैंकिंग्स में कहां हैं भारतीय स्पिनर्स?
अब एक-एक करके बात करते हैं। इन स्पिनर्स की मौजूदा स्थिति को समझते हैं। आईसीसी रैंकिंग का सहारा लेते हैं। आईसीसी रैंकिंग में स्पिनर्स के लिहाज से कुलदीप यादव सबसे आगे हैं।

वो टॉप 25 गेंदबाजों में आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें बहुत सीमित मौके मिले हैं। याद रखिएगा कि इस लिस्ट में तेज गेंदबाज भी शामिल हैं।

लेकिन हम बात सिर्फ भारतीय स्पिनर्स की कर रहे हैं। स्पिनर्स में अगला नाम युजवेंद्र चहल का है, जो 44वें नंबर पर आते हैं। उनकी जगह भी काफी दिनों से हिली हुई है।

जडेजा टॉप 75 गेंदबाजों में भी नहीं आते। यही हालात बाकि स्पिनर्स के भी हैं। लेकिन रैंकिंग्स से पूरी कहानी साफ नहीं होती। इसलिए कुछ सवालों पर चर्चा करना जरूरी है.

स्पिनर्स को लेकर क्या-क्या हैं सवाल?
जितने स्पिनर्स हैं उतने ही सवाल भी हैं। सिलसिलेवार तरीके से इन सवालों को जान लेते हैं-

सवाल नंबर 1- क्या 2023 वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी यानि कुलचा की वापसी होगी? सवाल नंबर 2-क्या रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल यानि लगभग एक जैसी क्वालिटी के दो गेंदबाज एक साथ प्लेइंग 11 में होंगे?

सवाल नंबर 3-क्या भारतीय पिचों पर खेले गए आईपीएल 2023 में रवि बिश्नोई के 16, आर अश्विन के 14 और अक्षर पटेल के 11 विकेट को नजरअंदाज करना ठीक होगा?

सवाल नंबर 4-क्या आईपीएल 2023 में युजवेंद्र चहल के 21 और रवींद्र जडेजा के 20 विकेट का कोई मोल नहीं है? सवाल नंबर 5- क्या वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के सीन से बाहर हैं?

2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अभियान कितना आगे जाएगा इस सवाल का जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा अगर इन सवालों का जवाब वक्त रहते खोज लिया जाए.