logo

IND vs SA: टीम इंडिया के 3 स्टार हुए स्क्वाड में शामिल, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

IND vs SA: चोट लागने की वजह से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी.

 
IND vs SA: टीम इंडिया के 3 स्टार हुए स्क्वाड में शामिल, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs South Africa: Shreyas Iyer, Shahbaz Ahmed और umesh yadav को SA के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल कर लिया गया है.

 

 

वहीं चोट लागने की वजह से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी.

हरफनमौला खिलाड़ी Deepak Hooda पीठ में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि Hardik pandeya और Bhuvneshvar चोट से जुड़ी पुरानी समस्याओं से निपटने के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रहेंगे.


BCCI ने कहा, "Deepak Hooda पीठ की चोट के कारण आगामी SA Series से बाहर हो गए हैं. ऑलराउंडर अपनी चोट के प्रबंधन के लिए NCA में हैं."

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी विज्ञप्ति में सचिव jai Shah ने कहा, "Hardik Pandeya And Bhuvneshvar kumar  ने भी कंडीशनिंग से संबंधित काम के लिए NCA को रिपोर्ट किया है, जबकि Arshdeep Singh तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ जुड़ चुके हैं."


BCCI ने यह भी पुष्टि की कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का अभी पूरी तरह से COVID-19 से उबरना बाकी है और वह Series का हिस्सा नहीं होंगे. Umesh Yadav, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई Series में शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था, उन्हें SA Series के लिए भी टीम में बरकरार रखा गया है.

indian team

South Africa के खिलाफ भारतीय टीम बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद दो अक्टूबर को गुवाहाटी और चार अक्टूबर को इंदौर में मैच खेलेगी.

SA T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

Rohit Sharma (Captain), KL Rahul (Vice-Captain), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (WK), Dinesh Karthik (WK), Ravichandran Ashwin, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Deepak Chahar, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav, Shreyas Iyer, Shahbaz Ahmed.