Vastu: ये प्लांट घर को पहुंचाते हैं भारी नुकसान, तरक्की रोक कर बनाते हैं गरीब
Haryana Update. Vastu Tips for Plants: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है क्योंकि इनसे भी आसपास की ऊर्जा पर असर पड़ता है.
साथ ही वास्तु शास्त्र घर के अंदर-बाहर, ऑफिस आदि के लिए भी शुभ-अशुभ पेड़-पौधे के नाम, दिशा आदि के बारे में भी बताया है.
Also Read This News- Vastu Plant: घर की इस दिशा मे लगाएँ ये चार पौधे, लक्ष्मी नारायण का होगा वास
इतना ही नहीं चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में भी पौधों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया है. आज हम कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स के बारे में जानते हैं जिनका घर में होना दुर्भाग्य लाता है.
ये पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं. घर के लोगों की तरक्की और धन की आवक रोकते हैं.
घर की सजावट के नाम पर न करें ये गलती
घर में सजावटी पौधों के तौर पर कई बार ऐसे पौधे रख लिए जाते हैं तो नकारात्मकता और दुर्भाग्य का कारण बनते हैं. ये पौधे घर की सुख-शांति भंग करते हैं. आइए जानते हैं कि किन पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए.
बोनसाई पौधे: बोनसाई प्लांट को घर में नहीं रखना चाहिए. ये पौधे उन्नति में बाधा बनते हैं. घर के लोगों की नौकरी-व्यापार में तरक्की रुक जाती है.

रुई या कपास का पौधा: कपास के पौधे को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए. भले ही यह पौधा कितना भी सुंदर दिखे लेकिन इसे लगाने से बचें. यह नकारात्मकता और कई मुसीबतों का कारण बनता है.
कांटेदार पौधे: कांटेदार पौधे तो घर-दफ्तर कहीं भी नहीं लगाना चाहिए. ये तनाव देते हैं, झगड़े कराते हैं और माहौल को निगेटिव एनर्जी से भर देते हैं.
Also read This News- Vastu: घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
मेहंदी का पौधा- मेहंदी का पौधा नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है. इसलिए इस पौधे को घर में ना लगाएं.
इमली का पेड़-पौधा: इमली के पेड़ या पौधे का भी घर में होना अशुभ होता है. यह पौधा भी नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है.