Market Astrology: जानिए क्या कहते है आपके सितारे, मार्केट पर कैसा होगा प्रभाव
Market Astrology: Know what your stars say, how will it affect the market
Haryana Update: Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (24 अगस्त से 30 अगस्त तक) के दौरान कोई भी सितारा अपनी राशि चेंज नहीं करता, इसलिए 20-21 अगस्त की मध्य रात बुध के कन्या राशि में प्रवेश के साथ बना ग्रह योग ज्यों का त्यों ही बना रहता है, अलबत्ता यूरेनस वक्री जरूर होता है।

मंगल नक्षत्र पर (weekly market astrology) अपनी स्थिति तथा बृहस्पति शनि नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति भी बदलते हैं। इस तरह अपरिवर्तित ग्रह योग तथा आकाशीय पहलुओं के साथ जुड़ी अन्य बातों पर विचार करने से मालूम देता है कि आलोच्च सप्ताह में बेशक उठा-पटक तो होती रहेगी तो भी बाजार रुख में किसी चेंज की कोई उम्मीद न होगी।
related news

इस सप्ताह में 25, 29 तथा 30 अगस्त उठा-पटक वाली तारीखें होंगी वैसे देर रात तक चलने वाली (market astrology) मार्कीटों में 24 अगस्त सायं सवा 7 बजे के बाद अन्यथा 25 अगस्त को जोरदार रिएक्शन आ सकता है।
