logo

Shani Margi 2022: इन राशि वाले नोगो के जीवन में 'कोहराम' मचाएंगे मार्गी शनि, जानिए बचने के उपाय!

Shani Dev Ke Upay: शनि आज से मार्गी हो गए हैं और जनवरी 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे. मार्गी शनि 5 राशि वालों के लिए अशुभ हैं. ऐसे में इन जातकों को शनि के उपाय कर लेने चाहिए. 
 
shani dev margi 2022

Shani Margi 2022 Effect: ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह की वक्री यानी कि उल्‍टी चाल को शुभ नहीं माना गया है, उस पर शनि की वक्री चाल तो कहर ढाती है. आज 23 अक्‍टूबर 2022 से शनि अपनी ही राशि मकर में मार्गी हो गए हैं.

शनि 17 जनवरी 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे. हालांकि शनि की सीधी चाल भी 5 राशि वालों के लिए मुश्किलें पैदा करेगी. आइए जानते हैं किन राशि वालों पर मार्गी शनि बुरा असर डालेंगे. साथ ही शनि देव के प्रकोप से बचने के क्‍या उपाय हैं. 

 

वृषभ राशि: मार्गी शनि वृषभ राशि वालों के जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. उन्‍‍हें हर काम में मेहनत करनी पड़ेगी. काम में समस्‍याएं आएंगी. खर्च बढ़ेंगे. 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को शनि की सीधी चाल जीवन में कई परेशानियां देगी. नौकरी-व्‍यापार में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आय घटेगी और खर्च बढ़ेंगे. वाणी पर कंट्रोल रखें. 

कन्या राशि: मार्गी शनि कष्‍ट देंगे. सोचे हुए काम नहीं बनने से निराशा होगी. अचानक रुकावटें आएंगी. सेहत का ध्‍यान रखें. घर में विवाद हो सकते हैं. 

मकर राशि: मकर राशि में ही शनि मार्गी हुए हैं. साथ ही इन जातकों पर शनि की साढ़े साती भी चल रही है. इन जातकों को मानसिक-शारीरिक कष्‍ट हो सकते हैं. खर्च बढ़ेंगे. 

कुंभ राशि: शनि की सीधी चाल कुंभ राशि वालों को परेशान करेगी. सेहत का ख्‍याल अच्‍छी तरह रखें. करियर में सावधानी बरतें. खासतौर पर दूसरे के मामलों में बिल्‍कुल न पड़ें, वरना नुकसान हो सकता है. 

 

शनि के उपाय 

शनि की सीधी चाल से जिन लोगों को हानि हो रही है या जो जातक शनि की साढ़े साती-ढैय्या झेल रहे हैं, उन्‍हें कुछ उपाय करना चाहिए. शनि के ये उपाय जीवन की कई समस्‍याओं से राहत देंगे. 


- शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें. 
- छायादान करें. इसके लिए कांसे के कटोरे में तेल लेकर अपना चेहरा देखें औ‍र फिर कटोरा समेत तेल दान कर दें. इसे शनि मंदिर में भी रखकर आ सकते हैं. 
- हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 
- हनुमान जी की पूजा-आराधना करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Haryana Update इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

click here to join our whatsapp group