Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर कभी नही रुकना चाहिए संकट में पड़ सकती है आपकी जान
Haryana Update: चाणक्य नीति के अनुसार, परिस्थितियों का डटकर मनुष्य को सामना करना चाहिए। परिस्थितियों से हार नहीं मानना चाहिए, लेकिन जब परिस्थितियों को बदलना मुश्किल हो जाये तो खुद को बदल लेना चाहिए. तभी आप सुख और सफलता पा सकते हैं।
चाणक्य ने कुछ ऐसे ही कठिन और खतरनाक हालातों के बारे मे जिक्र किया है जहां एक पल भी ठहरना जान को खतरे में डालने जैसे हालत हो जाते है. इन हालातों में फैसला लेने में समय बर्बाद ना करना चाहिए और उस जगह को तुरंत छोड़कर भाग निकलने में ही बुद्धिमानी होगी।.
उपसर्गेऽन्यचक्रे च दुर्भिक्षे च भयावहे।
असाधुजनसंपर्के य: पलायति स जीवति।।
देश पर हमला -
इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने कहा कि अगर किसी और राजा ने हमारे राज्य पर आक्रमण कर दिया है और हमारी सेना निश्चित रूप से हार जाएगी तो ऐसे राज्य से मनुष्य को छोडकर भाग जाना चाहिए.
आपको पता होगा जब देश पर आक्रमण होता है तो वहां रहने वाले सभी लोग सबसे ज्यादा दुखी होती है. आर्थिक तंगी के साथ खाने तक के भीषण अकाल पड़ जाते हैं.
अकाल पड़ गया हो -
जिग जगह या क्षेत्र में अकाल पड़ गया हो और खाने-पीने, रहने के संसाधन खतम हो गए हों तो ऐसे स्थान को तुरंत बदल लेना चाहिए. यदि हम अकाल वाले क्षेत्र मे रहेंगे तो निश्चित ही खुद के साथ परिवार के भी प्राणों को संकट मे डालना पड़ सकता है।
हिंसा वाली जगह -
चाणक्य नीति कहती है कि जहां लड़ाई दंगे हो रहे हो, कानून व्यवस्था भी हालातों पर काबू पाने में असमर्थ हो गया हो तो ऐसी जगह एक पल भी न रुकना चाहिए।
ऐसी जगह मे जन की हानि सबसे ज्यादा होती है. ऐसी जगह ज्यादा देर तक रहने पर कानूनी कार्यवाही में भी फंस सकते हैं साथ ही जान को भी खतरा हो सकता है.
बदले की भावना -
जब दुश्मन पूरी ताकत के साथ आप पर हमला करने का प्रयत्न करे तो ऐसे में पलटकर जवाब देने की बजाय वहां से तुरंत निकल जाना चाहिए बिना रणनीति के शत्रु का सामना करना मूर्खता है. जब जान बचेगी, आप उससे फिर से मुकाबला कर सकेंगे।
tags: chanakya niti,Success Tips,Morning Tips,chanakya quotes, chanakya niti,Success Tips, chanakya niti,Success Tips, chanakya niti,chanakya quotes, chanakya shlok, ,Success Tips,Motivational Quotes, Chanakya Niti for jobs, chanakya niti for love, chanakya niti for money, life management tips, chanakya niti in hindi, today chanakya niti, chanakya niti for success,चाणक्य नीति, चाणक्य नीति लक्ष्मी जी, छात्रों पर चाणक्य नीति, सफलता के लिए चाणक्य नीति,