Magh Purnima 2023 पर बन रहे 4 दुर्लभ योग, कर लें या उपाय
Magh Purnima 2023: मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे गंभीर रोग और संकट दूर हो जाते हैं. माघ पूर्णिमा वाले दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने का खास विधान होता है. इस साल माघ पूर्णिमा पर विशेष शुभ संयोग बन रहे हैं, जो जातक के जीवन में खुशियों का संचार कर देते हैं.
माघ पूर्णिमा 2023 शुभ योग (Magh Purnima 2023 Shubh Yog)
ज्योतिषविदों के मुताबिक इस साल माघ पूर्णिमा पर 4 दुर्लभ योग बन रहे हैं. एक ही दिन में इन चारों योगों का बनना बहुत शुभ माना जा रहा है. ये दुर्लभ योग सौभाग्य, रवि पुष्य, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं.
इस दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से जातकों को लंबी आयु हासिल होती है. धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के मामले में भी माघ पूर्णिमा के दिन साधना को श्रेष्ठ माना गया है.
माघ पूर्णिमा 2023 स्नान मुहूर्त (Magh Purnima 2023 Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल माघ महीने की पूर्णिमा 4 फरवरी 2023 को रात 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी. जबकि इसका समापन 6 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगा. माघ पूर्णिमा पर 5 फरवरी 2023 को सुबह 5:27 बजे से लेकर सुबह 6:18 शुभ माना गया है.
माघ पूर्णिमा उपाय (Magh Purnima Upay)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माघ पूर्णिमा वाली रात को मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा करनी चाहिए. मध्यरात्रि होने पर उन्हें 11 कमलगट्टे और अष्टलक्ष्मी की अष्टगंध प्रदान करनी चाहिए. इस दिन श्रीसूक्त पाठ करके मां लक्ष्मी से अपनी कृपा बरसाने का आग्रह करना चाहिए. ऐसा करने से सारी समस्याएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं.