Yogi Adityanath’s cabinet will be discussed in Delhi today, which faces can be included
Yogi Adityanath के मंत्रिमंडल मे कौन कौन से चेहरे शामिल हो सकते है, आज योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल पर दिल्ली मे होगी चर्चा
Yogi Adityanath: विधानसभा चुनाव मे बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हांसिल करके उत्तर प्रदेश मे अपनी सरकार बना ली है । लेकिन इसके बाद पार्टी मे बहुत से समीकरण बन रहे है , पार्टी मे कौन कौन मंत्री बनेगा और कौन मंत्री कौन सा पद संभालेगा इसका फैसला आज दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक मे हो सकता है। योगी आदित्यनाथ आज रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे । इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी दिल्ली में होंगे ।
उत्तर प्रदेश मे तीन डिप्टी सीएम बन सकते है
शनिवार को लखनऊ में सीएम आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें बीजेपी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल के बीच सरकार के स्वरूप और मंत्रियों के संभावित नामों पर चर्चा हुई । ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यूपी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन 2024 के लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यूपी में तीन डिप्टी सीएम बन सकते हैं। इनमें एक पिछड़ा, एक दलित और एक पश्चिम से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
इन चेहरों को मिल सकती है मंत्री मण्डल मे जगह
ऐसे कयास लगाए जा रहे है की योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल मे नए नेताओं को जगह मिल सकती है । इसके साथ ही सुरेश खन्ना जो चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्रालय संभालते है उन्हे विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है ।पुराने मंत्रियों में श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, बृजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा को फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है। वहीं नए चेहरों में अरुण, अपर्णा यादव, नितिन अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी, शलभ मणि त्रिपाठी, , राजेश्वर सिंह, दयाशंकर सिंह, वाचस्पति, राम विलास चौहान पर भी विचार किया जा सकता है । ऐसे मे देखना होगा दिल्ली मे होने वाली बीजेपी की अपनी बैठक मे कोनसा फैसला लिया जाता है।
शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद होगा
110 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजो मे भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश मे शानदार जीत हासिल की है , उन्होने 403 मे से 273 सीटो पर कब्जा किया है। उसके बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया था। आज दिल्ली मे होने वाली बैठक मे ये फैसला हो सकता है की कौन कौन से नेता मंत्रिमंडल मे शामिल होंगे । ऐसे मे योगी आदित्यनाथ का शपथग्रहन समारोह होली के बाद हो सकता है ।