logo

Mission Lok Sabha Elections 2024: क्या है नमो रणनीति, 144 सीटों का मेगा प्लान

BJP ने मिशन 2024 का खाका तैयार कर तय किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसे जिन सीटों पर हार मिली थीं, वहां पर पीएम मोदी की मेगा रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

 
Mission Lok Sabha Elections 2024: क्या है नमो रणनीति, 144 सीटों का मेगा प्लान

Election Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अभी दो साल से ज्‍यादा का समय है, लेकिन भाजपा(BJP)अभी से तैयारियों में जुट गई है. 
BJP ने मिशन 2024 का खाका तैयार कर तय किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उसे जिन सीटों पर हार मिली थीं, वहां पर पीएम मोदी की मेगा रैलियों का आयोजन किया जाएगा.

2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा दूसरे या तीसरे नंबर पर आई थी पार्टी ने ऐसी 144 सीटें चिह्नित की हैं . पार्टी अपने मिशन को लेकर काफी गंभीर है और सभी मंत्रियों को इन सीटों की जिम्‍मेदारी पहले ही दे दी गई है.

"Amit Shah will also visit these seats"


गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने पिछली समीक्षा बैठक में कई मंत्रियों को इन सीटों का दौरा न करने के लिए क्लास लगाई थी. इन सीटों को भाजपा अगले चुनाव में जीतना चाहती है ताकि मौजूदा सीटों पर नुकसान की भरपाई हो सके.
मंत्रियों के प्रवास के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) भी देश भर में ऐसी सीटों का दौरा कर रहे हैं. वहीं तीसरे चरण में खुद पीएम मोदी(PM Modi) प्रचार की कमान संभालेंगे और इन सीटों पर उनकी विशाल रैलियां कराने का फैसला किया गया है.

"2019 में भी फायदा मिला था "("In 2019 also benefited")


भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत की सरकार बनाई थी. उस चुनाव में भी बीजेपी ने इसी तरह का मास्टर प्लान(Master Plan) तैयार किया था. भाजपा(BJP) को उस प्लान का फायदा भी मिला था.
2019 में भाजपा ने 2014 की 282 सीटों की तुलना में 300 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

"सोनिया, मुलायम की सीटों पर भाजपा की नजर"("BJP focus on Sonia, Mulayam's seats")


उत्तर प्रदेश की राय बरेली (सोनिया गांधी, कांग्रेस) और मैनपुरी (मुलायम सिंह यादव, सपा) सीट शामिल है.
महाराष्ट्र की बारामती (सुप्रिया सुले, राकांपा), पश्चिम बंगाल की यादवपुर (मिमी चक्रवर्ती, तृणमूल), तेलंगाना की महबूबनगर (श्रीनिवास रेड्डी, टीआरएस) और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा (नकुल नाथ, कांग्रेस) सीट शामिल है.

"जानिए- BJP की क्या है रणनीति"("What is the Strategy of BJP")


इन सीटों को जीतने की रणनीति(Strategy) बनाने के लिए भाजपा आलाकमान ने एक समिति भी बनाई है जो इन सीटों से जुड़े मुद्दों, समस्याओं, लाभार्थियों आदि की विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि प्रचार के दौरान इनका इस्तेमाल किया जा सके.

click here to join our whatsapp group