logo

Whatsapp Group Update: कैसे Video Call पर 32 लोग करें Add , जल्द Launch होगा ये "Amazing Feature"

The feature of WhatsApp, which has only added 8 people to a group call, has now been updated. Let us tell you that according to this new feature, 32 people can be added in a group call at a time.

 
Whatsapp Group Update: कैसे Video Call पर 32 लोग करें Add , जल्द Launch होगा ये "Amazing Feature"

Whatsapp Group Update: Mark Zuckerberg Founding CEO of META ने सोमवार को घोषणा की कि WhatsApp Call link को रिलीज कर रहा है मेटा Mark Zuckerberg ने पोस्ट कर बताया कि "We also tested secure encrypted group video calls for up to 32 people."
अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग में सिर्फ 8 लोगों को ही एक-दूसरे के साथ video call करने की परमिशन देता है. लेकिन अब यूजर्स कॉल टैब के भीतर 'call link' option पर टैप कर सकते हैं audio or video call के लिए एक Link  बना सकते हैं इसे परिवार दोस्तों के साथ आसानी से share कर सकते हैं.

Latest Version is Very Important to Use This "Amazing Feature"

बता दें कि व्हाट्सअप के इस "Amazing Feature" को अगर इस्तेमाल करना है तो आपके फोन में ऐप का Latest version का होना बहुत आवश्यक होगा. दरअसल ये "Amazing Feature" इसी सप्ताह रिलीज होकर काम करना शुरू कर देगा.
बीते अप्रैल महीने में सामने आया कि group calling को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp will soon support 32 participants in group voice calls .भारत में more than 400 million उपयोगकर्ताओं के लिए, व्हाट्सएप वीडियो कॉल अपने प्रियजनों से जुड़ने खासकर social distacing के समय में जुड़ने का आसान माध्यम है.

Also Read This News:  DU Admissions 2022: जानिए कब होगी DUET 2022 परीक्षा, पीजी कोर्सों में मिलेगा एडमिशन

Latest Update.. Can Join Again Group Call
व्हाट्सएप ने बताया कि 'joinable call' शुरू होने पर group call के लिए इन-पर्सन बात करने में आसानी लाता है. इतना ही नहीं अगर ग्रुप काल में किसी व्यक्ति के फोन बजने पर कोई कॉल छूट भी जाता है, तब भी वे जब चाहें तब Join कर सकते हैं. जब तक कॉल जारी है, तब तक आप drop off फिर से शामिल हो सकते हैं.

Added Person Can Be Seen During Video Call

बता दें कि इस latest update में सोशल ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाइलाइट वेवफॉर्म के साथ एक नया डिजाइन किया गया इंटरफेस शामिल है. दरअसल जुलाई में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर शुरू किया, जहां उपयोगकर्ता ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल शुरू होने के बाद भी शामिल हो सकते हैं आप एड हुए शख्स को वीडियो कॉल स्क्रीन में उसी तरह देखते हैं जैसे आप डिफरेंट कम्युनिकेशन ऐप पर देखते हैं.(Let us tell you that this latest update includes a redesigned interface with social audio layout, speaker highlight waveform. In fact, in July, WhatsApp introduced a new feature, where users can join a group video or voice call even after they have started, you see the added person in the video call screen just like you see on the different communication app.) 

click here to join our whatsapp group