logo

Vivo Y36 हुआ Launch वो भी नये अवतार के साथ, चटा रहा है सबको धूल

Haryana Update: इसमें 6.64 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है, यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है
 
Vivo Y36 हुआ Launch वो भी नये अवतार के साथ, चटा रहा है सबको धूल

Vivo Y36 की 5,000 mAh की बैटरी 44 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे 15 मिनट में 30 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका आकार 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm और वजन 202 ग्राम का है

Haryana News: हरियाणा का पहला ऐसा गाँव जो बन गया पूरी तरह Digital, पूरा गाँव wifi free और भी कई सुविधाएँ बिल्कुल ही Free

कंपनी ने इंडोनेशिया में इस स्मार्टफोन को IDR 33,99,000 (लगभग 18,700 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे Aqua Glitter और Meteor Black कलर्स में खरीदा जा सकेगा।

इसके लिए इंडोनेशिया में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 5G वर्जन को Crystal Green और Mystic Black कलर्स में उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है। 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, मिलेगी 2250 रुपये की पेंशन

इस सप्ताह Vivo ने भारत में अपने Y100 और Y100A स्मार्टफोन्स के चुनिंदा वेरिएंट के प्राइस में कमी की है।

इसके बाद vivo Y100 के 8GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस घटाकर 23,999 रुपये और Y100A के 8 GB + 256 GB का 25,999 रुपये किया गया है। इसके अलावा कुछ बैंकों के कार्ड्स के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी लिया जा सकता है। 

 

 

click here to join our whatsapp group