logo

Vande Bharat Train: अप्रैल के पहले सप्‍ताह से दौड़ेगी दिल्‍ली से जयपुर/अजमेर वंदेभारत ट्रेन

भारतीय रेलवे 11वीं वंदेभारत ट्रेन अजमेर/ जयपुर -दिल्‍ली के बीच शुरू करने जा रहा है. ट्रेन का संचालन अप्रैल के पहले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा. ट्रेन सुबह अजमेर से चलेगी और दोपहर में दिल्‍ली पहुंचेगी.

 
Vande Bharat Train: अप्रैल के पहले सप्‍ताह से दौड़ेगी दिल्‍ली से जयपुर/अजमेर वंदेभारत ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय रेलवे 11वीं वंदेभारत ट्रेन अजमेर/ जयपुर -दिल्‍ली के बीच शुरू करने जा रहा है. ट्रेन का संचालन अप्रैल के पहले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा. ट्रेन सुबह अजमेर से चलेगी और दोपहर में दिल्‍ली पहुंचेगी.

वहीं वापसी में शाम को दिल्‍ली से चलेगी और रात में अजमेर वापस पहुंच जाएगी. उत्‍तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली वंदेभारत ट्रेन कुल 442किमी. दूरी तय करेगी. इस ट्रेन से अजमेर से आने वाले लोग दिल्‍ली में अपना काम खत्‍म कर रात तक वापस लौट सकते हैं.

यह भी पढ़े: Crypto Price: बिटकॉइन जल्द पहुंचेगा 30 हजार डॉलर के पार!

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के अनुसार वंदेभारत ट्रेन से दिल्‍ली अजमेर का सफर करीब छह घंटे का रहेगा. यानी ट्रेन 442 किमी का सफर केवल छह घंटे में पूरा करेगी. ट्रेन की औसतन स्‍पीड 72.74 किमी. प्रति घंटे रहेगी. अजमेर और दिल्‍ली के बीच में ट्रेन केवल चार स्‍टेशनों पर रुकेगी. ये स्‍टेशन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव होंगे.

यह होगा ट्रेन का शेड्यूल

अजमेर से दिल्‍ली

अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 7.55 पर जयपुर पहुंचेगी. यहां पर पांच मिनट रुकने के बाद 8बजे चलेगी. 9.41 बजे अलवर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 9.43 बजे चल देगी. 10.50 बजे रेवाड़ी पहुचेगी. 11.25 बजे गुड़गांव और 12.15 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: Dearness Allowance 4 फीसदी से बड़ा, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

दिल्‍ली से अजमेर

दिल्‍ली से शाम 6.10 बजे रवाना होगी. 6.52 बजे गड़गांव पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद यहंा से रवाना होगी और 7.35 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसके बाद 8.25 बजे अलवर पहुंचकर दो मिनट बाद रवाना होगी. 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.