logo

Top 5 Bikes In India : सबसे ज्यादा बिकी ये "Amazing motorCycle" खरीदने के लिए लोग उत्सुक

Top 5 Bikes In India : People Are Eager To Buy This "Amazing MotorCycle"
 
Top 5 Bikes In India : सबसे ज्यादा बिकी ये "Amazing motorCycle" खरीदने के लिए लोग उत्सुक​​​​​​​

Top 5 Bikes : भारत में गाड़ियों से भी ज्यादा बिक्री बाइक्स की होती है। यहां हर महीने लाखों बाइक्स खरीदी जाती हैं। ज्यादा ग्राहक ऐसी बाइक जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज दे की तलाश में रहते हैं.ऐसे ऑप्शन बेहद सीमित संख्या में है; ग्राहक किसी एक बाइक पर टूट पड़ते हैं(Such options are very limited in number.)सितंबर महीने में बिकने वाली Top 5 Bikes के बारे में बता रहे हैं। इस बार भी हीरो की एक बाइक के आगे बाकी सभी कंपनियों की बाइक्स फेल हो गई। 

"Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक"


सितंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है। इसकी कुल 2,90,649 यूनिट्स(units) की बिक्री हुई है। 
यह पिछले साल सितंबर में बिकी 2.77 यूनिट्स के मुकाबले 4.82 फीसदी ज्यादा है।(This is 4.82 per cent higher than the 2.77 units sold in September last year.)

Hero Splendor+ का नया मॉडल हुआ लॉन्च, जानिए इसका Price और Amazing Features
महीने के आकड़ों को दिन के हिसाब से देखें तो इसकी हर रोज 9,688 यूनिट्स बिक रही हैं। बता दे कि हीरो स्प्लेंडर की कीमत 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 

"Top 5 Bikes जो हैं उपलब्ध"
 

"Honda Shine" लिस्ट मे दूसरे पायदान पर है और तीसरे पर Bajaj Pulsar रही हैं। बीते महीने होंडा शाइन बाइक(Top 5 Bikes In India) की 1,45,193 यूनिट्स और बजाज पल्सर की 1,05,003 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर Hero HF Deluxe और Bajaj Platina बाइक्स रही हैं।

इनकी क्रमश: 93,596 यूनिट्स और 73,354 यूनिट्स बिक पाईं।(Similarly, Hero HF Deluxe and Bajaj Platina bikes have been at the fourth and fifth positions. Their 93,596 units and 73,354 units were sold respectively.) इन दोनों बाइक्स की बिक्री में पिछले साल सितंबर के मुकाबले गिरावट हुई है।

click here to join our whatsapp group