ईमेल स्कैम से बचने के लिए अब गूगल ने किया जबरदस्त जुगाड़, स्कामेर्स की अब खैर नहीं !
Get rid of email scam:ट्विटर (Twitter) के बाद अब गूगल (Google) ने भी ईमेल भेजने वालों के नाम के साथ ब्लू चेकमार्क लगाने की घोषणा की है. ताकि फ्रॉड से बचा जा सके, पढ़िए पूरी खबर...
May 6, 2023, 15:33 IST
follow Us
On
Get rid of email scam: ट्विटर (Twitter) के बाद अब गूगल (Google) ने भी ईमेल भेजने वालों के नाम के साथ ब्लू चेकमार्क लगाने की घोषणा की है ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके और धोखाधड़ी से बचा जा सके. कंपनी ने 2021 में पहली बार जीमेल में ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन (बीआईएमआई) की शुरुआत की थी. इस फीचर के जरिए ईमेल भेजने वाले का ब्रांड लोगो भी उसके ईमेल के साथ दिखता है.