logo

Smartphone: इस महीने लॉन्च हुए ये धाकड़ फोन, जानिए फीचर्स

Smartphone: अगर आप अपने लिए एक नया 5G फोन लेना चाहते हैं तो हम आपको आज उन पांच स्मार्टफोन (Smartphone)के बारे में बताने वाले हैं जो फरवरी में लांच हुए हैं. ये सभी स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स और दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं.
 
Smartphone: इस महीने लॉन्च हुए ये धाकड़ फोन, जानिए फीचर्स 

इनकी कीमत बजट रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक जाती है. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई एक फोन चुन सकते हैं.

Samsung galaxy S23 सीरीज

कोरियन कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज का जो सबसे चर्चित फोन रहा वो है सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा.

इस मोबाइल फोन की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है.

साथ ही ये एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात है इसका 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये फोन बेस्ट ऑप्शन बन सकता है.


Poco X5 pro

पोको ने अपना नया फोन पोको Poco x5 pro 5G इस महीने की शुरुआत में लांच किया था. इस स्मार्टफोन (Smartphone) को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है जिसमें 6/128GB और 8/256GB है.

बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. इस मोबाइल फोन में आपको 6.6 इंच की एमोलेड डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट पर काम करता है. साथ ही इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Realme 10 pro Coca-Cola Edition

रियल मी ने अपना नया Realme 10 pro Coca-Cola Edition फोन भी इस महीने लांच किया. दरअसल, कंपनी ने रियल मी 10 प्रो को नए डिजाइन के साथ पेश किया है.

बता दें, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ये फोन लॉन्च कर दिया था. मोबाइल फोन के स्पेक्स सेम है बस डिजाइन में कंपनी ने बदलाव किया है. रियल मी 10 प्रो कोका कोला एडिशन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

स्मार्टफोन 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको रियर साइड पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

iQOO Neo 7 5G

आइक्यू ने अपना नया फोन iQOO Neo 7 5G भी इस महीने लांच किया. इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन के 8/128GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

Oppo Reno 8T

इसी तरह ओप्पो ने भी फरवरी में Oppo Reno 8T स्मार्टफोन को लॉन्च किया. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.

मोबाइल फोन में 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको रियर साइड पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

click here to join our whatsapp group