logo

Suzuki ने की न्यू Bike Launch, जानिए धाकड़ फीचर और किलर लुक्स

Suzuki upcoming scooter launch date:  Suzuki motorcycle ने भारतीय बाजार में अपनी पापुलर सुपरबाइक हायाबुसा के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक को RDE के अनुसार अपडेट किया गया है।
 
Suzuki ने की न्यू Bike Launch, जानिए धाकड़ फीचर और किलर लुक्स 

Suzuki motorcycle ने भारतीय बाजार में अपनी पापुलर सुपरबाइक हायाबुसा के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक को RDE के अनुसार अपडेट किया गया है।

इस पावरफुल बाइक की कीमत 16.41 लाख रुपए है। सुजुकी की ये बाइक बॉलीवुड के कई एक्ट्रस की भी पसंद है।

इस अपडेटेड बाइक में 1340सीसी इनलाइन फोर सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वही इसके मकैनिकल पार्ट में कोई बदलाव नही किए गए हैं।

Also read this news: सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर तक का सफर कराने वाली E-bike हुई Launch, जानिए कीमत और धाकड़ फीचर्स

2023 सुजुकी हायाबुसा डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। वही इसमें 3 पेंट ऑप्शन में मैटेलिक थंडर ग्रे/कैंडी डेयरिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू/पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट का ऑप्शन दिया गया है।सुजुकी हायाबुशा की बुकिंग पूरे देश में शुरू हो चुकी है.

इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा कि, " जब इस बाइक को पहली बार यहां के बाजार में लॉन्च किया गया था

Also read this news: CNG Price in Haryana: सरकार का बड़ा फैसला! CNG-PNG के दाम 10% तक हो जाएंगे कम

उसके बाद से हमारे गुड़गांव प्लांट में असेंबल की गई लगभग सभी यूनिट्स देश भर में रिकॉर्ड समय में बिक चुकी हैं.

इस जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, हमने इस सुजुकी मोटरसाइकिल को नए अपडेटेड इंजन और नए कलर रेंज के साथ पेश करने का फैसला किया है।"

click here to join our whatsapp group