logo

Service station: गाड़ी की सर्विसिंग में रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग करवाते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इससे आगे चलकर आपको नुकसान ना हो ।
 
Service station: गाड़ी की सर्विसिंग में रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

आप में से अधिकतर लोग ऐसे होंगे जो ऑथराइज्ड सर्विस स्टेशन स्टेशन पर जाकर अपनी गाड़ियों को सर्विसिंग करवाते हैं। वहीं कुछ लोगों के पास समय की कमी होने के कारण ऑथराइज्ड सर्विस स्टेशन पर इंतजार करने से बेहतर अपने किसी जानने वाले मैकेनिक से गाड़ी की सर्विसिंग करवा लेते हैं।

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप लोकल मैकेनिक से सर्विसिंग करवाते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इससे आगे चलकर आपको नुकसान ना हो ।

यह भी पढ़े: 2023 Hyundai verna: Hyundai verna हुई लांच से पहले ही लीक, जानिये उसके फीचर एंड डिजाईन

इंजन ऑयल

जब भी आप सर्विसिंग करवाने जाते हैं तो, इंजन ऑयल का ध्यान जरूर रखें, होता क्या है कि मैकेनिक इंजन ऑयल को लेकर कई बार फ्रॉड कर जाते हैं, क्योंकि इससे उनको मुनाफा मिलता है। मैकेनिक सस्ती इंजन ऑयल डालकर अच्छी इंजन ऑयल के दाम वसूल लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस पर नजर रखी जाए हो सके तो पहले से ही अच्छी कंपनी का इंजन आयल अपने साथ ले जाए और अपने सामने ही इसे गाडी में भरवाए ।

ब्रेक ऑयल

ब्रेक ऑयल में भी लोकल ऑयल डलवाने से बचे। जब भी गाड़ी सर्विसिंग कराने जाए तो मैकेनिक से ब्रांड वाले ब्रेक ऑयल डालने कहे ताकि आगे चलकर आपकी ब्रेकिंग सिस्टम में कोई समस्या ना आए और आप किसी बड़े सड़क हादसे से भी बच जाए। अगर आपकी कार के ब्रेकऑयल की जगह पर किसी लोकल ऑयल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे ब्रेकिंग में दिक्कत आ सकती है या पावर ब्रेक जाम भी हो सकते हैं । सर्विसिंग के दौरान इसका भी खास ख्याल रखें।

यह भी पढ़े: Bikes: सबसे अधिक बिकने वाली बाइक की लिस्ट,जानिए इनके अमेजिंग फीचर

सस्पेंशन

सस्पेंशन गाड़ी का खास पुर्जा होता है और सर्विसिंग के दौरान इसको मैकेनिक को देखने के लिए जरूर कहे। कई बार आपकी कार के साथ स्पेशल में दिक्कत आती है तो कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। समय बचाने के चक्कर में मेकेनिक इन्हे ठीक तरह से रिपेयर नहीं करते हैं। जिसकी वजह से जल्दी खराब हो जाते हैं ।

बैटरी

कभी भी कार में लोकल बैटरी ना डलवाए। क्योंकि जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है उसकी लाइफ भी कम होती है। चार्ज करने में काफी ज्यादा समय लगता है और कुछ ही समय में खराब होने लगती ह।

click here to join our whatsapp group