logo

अब इंतज़ार हुआ खत्म, भारत में दो दिन बाद लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले !

Lava Agni 2 5G to be launched: Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया हैं, जानिए features...
 
अब इंतज़ार हुआ खत्म, भारत में दो दिन बाद लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले !
16 मई को लॉन्च होगा Lava Agni 2 5G
फोन में मिलेगा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
Dimensity 7050 प्रोसेसर से होगा लैस

Lava Agni 2 5G to be launched: Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा.

इस नए फोन को Lava Agni 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे साल 2021 में नवंबर में पेश किया गया था. इस नए फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी.

AC लगवाने से पहले कर लें यह काम, थोड़े खर्च में ही बच जाएंगे बड़े रिस्क से, सुरक्षा की पूरी गारंटी !

फोन के लार्ज रियर कैमरा मॉड्यूल को पिछले कुछ लीक्स में देखा गया था और अब प्रमोशनल इमेजेस में इसे हल्का देखा जा सकता है. (Lava Agni 2 5G to be launched)बहरहाल, Lava ने ये घोषणा की है कि Lava Agni 2 5G को भात में 16 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon के जरिए होगी.

एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Lava Agni 2 5G को करीब 20,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा.(Lava Agni 2 5G to be launched) ऑफिशियल पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड में देखा जा सकता है.

फिलहाल ये कंफर्म किया गया है कि फओन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है.

कैमरा:
इस फोन की कुछ लाइव तस्वीरें पहले लीक हुईं थीं, जिसमें बीच में एक बड़े कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा यूनिट दिखाई दिया था. प्रमोशनल तस्वीरों में भी इस यूनिट को देखा जा सकता है. (Lava Agni 2 5G to be launched)इसी मॉड्यूल में LED लाइट भी होगी. उम्मीद है कि इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का होगा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 900) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ऐसे में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है. (Lava Agni 2 5G to be launched)रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. खैर असली स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए ग्राहकों को लॉन्च का इंतजार करना होगा.

बिंदास AC चलाएं और छोड़ दें बिजली बिल की टेंशन, 5 जुगाड़ करके रहें खुश !

click here to join our whatsapp group