logo

New Technology: अन पानी से दौड़ेगी कार! नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत, जानिए कैसे?

New Technology:इस तकनीक का इस्तेमाल आसानी से वाहनों में किया जा सकेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह तकनीक उम्मीद के मुताबिक, सफल रहती है तो यह इलेक्ट्रिक वाहनों को पीछे छोड़ सकती है.जानिए क्या है तकनीक और यह कैसे काम करेगी.
 
New Technology: अन पानी से दौड़ेगी कार! नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत, जानिए कैसे? 

Haryana Update News;New Technology:दुनियाभर में कार्बन उत्सर्जन को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही गाड़ियों को कार्बन-डाई-ऑक्साइड और पानी से तैयार होने वाले ईधन से चलाया जा सकेगा. वैज्ञानिकों ने ऐसी सोलर पावर तकनीक विकसित की है, जिससे ऐसा संभव हो सकेगा. CO2 और पानी की मदद से लिक्विड ईधन तैयार किया जा सकेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नई तकनीक भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का विकल्प बनेगी. यह दावा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में किया है.


इस तकनीक का इस्तेमाल आसानी से वाहनों में किया जा सकेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह तकनीक उम्मीद के मुताबिक, सफल रहती है तो यह इलेक्ट्रिक वाहनों को पीछे छोड़ सकती है.जानिए क्या है तकनीक और यह कैसे काम करेगी.

New Technology: कैसे काम करेगी डिवाइस?
नेचर एनर्जी जर्नल में पब्लिश रिसर्च रिपोर्ट में शोधकर्ता डॉ. मोटियर रहमान कहते हैं कि हमने ऐसी आर्टिफिशियल लीफ डिवाइस विकसित की है जो CO2 और पानी सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करते हुए मल्टीकार्बन अल्कोहल तैयार करते हैं.


आर्टिफिशियल लीफ में कई तरह के मेटल की लेयर हैं. जैसे- कॉपर, ग्लास, सिल्वर और ग्रेफाइट. यह बिल्कुल पौधों की पत्ती की तरह काम करती है. आर्टिफिशियल लीफ में ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो प्रकाश को एब्जॉर्ब करने का काम करते हैं. ठीक वैसे जैसे पत्तियों में मौजूद मॉलिक्यूल सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करते हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी तक इस तकनीक का इस्तेमाल लैब के स्तर तक किया गया है. जल्द ही इसे अगले स्तर तक ले जाया जाएगा.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

New Technology: वो आर्टिफिशियल लीफ को EV का विकल्प बन सकेगी
इसके लिए शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल लीफ यानी कृत्रिम पत्ती तैयार की है. यह सूरज की रोशनी का प्रयोग करके पानी और कार्बन डाई ऑक्साइड को एथेनॉल और प्रोपेनॉल में बदलती है. यह ऐसा ईधन जो सामान्य ईधन के मुकाबले बहुत कम कार्बन उत्सर्जन करता है.


आर्टिफिशियल लीफ अपनी अलग एनर्जी पैदा करती है. वैज्ञानिकों ने लैब में प्रयोग के दौरान पत्ती को सूरज की रोशनी में ले जाने स पहले कार्बन डाई ऑक्साइड और पानी में डुबोया. इसके बाद इसे सूरज की रोशनी में ले जाया गया. यहां से होने वाली रिएक्शन के बाद ग्रीन फ्यूल तैयार किया गया. यह ऐसा ग्रीन फ्यूल है जो कार्बन का कम उत्सर्जन करता है. इस तरह यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होगा और ग्लोबल वॉर्मिंग के रोकने के लिए तय लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर सकता है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल तब किया जा सकेगा जब गाड़ी सीधे तौर पर सूरज की रोशनी के सम्पर्क में रहेगी. कार्बन डाई ऑक्साइड और पानी से तैयार होने वाली भाप से प्राकृतिक तौर पर ईधन तैयार किया जाएगा.

click here to join our whatsapp group