logo

Maruti Suzuki Sales: Maruti ने बेचीं 19.66 लाख कार, लेकिन थोड़ी सी रहे गयी चुक

Maruti suzuki total sales till date: मारुति सुजुकी की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली रूप से घटी है.अधिक जानकारी के लिए पढिये पूरी खबर....
 
Maruti Suzuki Sales: Maruti ने बेचीं 19.66 लाख कार, लेकिन थोड़ी सी रहे गयी चुक 

Maruti Suzuki Sales: वित्त वर्ष (2022-23) में देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की थोक बिक्री कुल 19,66,164 वाहनों की रही, जो अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन है.

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 16,52,653 वाहनों की बिक्री थी.

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान इसका निर्यात भी 2,38,376 यूनिट से बढ़कर 2,59,333 यूनिट हो गया.

समाप्त (31 मार्च, 2023 को) हुए वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री 17,06,831 यूनिट की रही जबकि वर्ष 2021-22 में यह 14,14,277 यूनिट थी.

यह भी पढ़े: सिर्फ 5 लाख में खरीदे Maruti Baleno, स्टाइलिश लुक में धांसू कार! जाने कीमत और फीचर्स डिटेल

मार्च महीने में घट गई मारुति की बिक्री

मारुति सुजुकी की मार्च महीने में कुल बिक्री मामूली रूप से घटी है.

इसकी कुल बिक्री 1,70,071 यूनिट की रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि (मार्च 2022) में उसने 1,70,395 यूनिट बेची थी.

मारुति सुजुकी ने  बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि घरेलू बाजार में उसने डीलरों को 1,39,952 वाहनों की आपूर्ति की है, जो मार्च 2022 के में की गई 1,43,899 वाहनों की आपूर्ति से तीन प्रतिशत कम है.

लेकिन, मार्च (2023) में कंपनी का निर्यात 14% बढ़ा और 30,119 यूनिट हो गया, जो बीते साल की समान अवधि में 26,496 यूनिट था.

अच्छा रहेगा अप्रैल का महीना!

यह भी पढ़े: Maruti Jimmy 5 Door: Maruti Jimmy का देखिये धासु स्पेस रिव्यु, क्या ये SUV है सबसे Best?
मारुति सुजुकी इस महीने अपनी दो नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो फ्रोंक्स और जिम्नी हैं. मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ही गाड़ियों को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

दोनों की कुल करीब 40,000 बुकिंग आई हैं, जिनमें जिम्नी की लगभग 23500 बुकिंग हैं और फ्रोंक्स की लगभग 16,000 बुकिंग हैं.  उन्होंने कहा कि गाड़ियों को अप्रैल में लॉन्च करेंगे. कीमतों का ऐलान करने के बाद बिक्री और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है.

click here to join our whatsapp group