logo

भारत में इस महीने में Maruti jimny होगी लांच, जानिए पावरफुल सेफ्टी फीचर एंड किलर लुक्स

Maruti jimny को जब से ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है तब से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। कुछ ही समय के बाद इसकी बुकिंग शुरू की गयी थी और अब तक इसे 23,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है जो कि तेजी से बढ़ रही है। जानिए पूरी खबर...
 
भारत में इस महीने में Maruti jimny होगी लांच, जानिए पावरफुल सेफ्टी फीचर एंड किलर लुक्स  

Maruti jimny को जब से ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है तब से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। कुछ ही समय के बाद इसकी बुकिंग शुरू की गयी थी और अब तक इसे 23,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है जो कि तेजी से बढ़ रही है।

Maruti jimny Booking

मारुति जिम्नी को सिर्फ 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। अब खबर है कि जिम्नी एसयूवी को मई के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, इसके तारीख की जानकारी नहीं मिल पायी है।

Maruti jimny features

Maruti jimny को दो वैरिएंट - जीटा व अल्फ़ा के विकल्प में लाया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 134.2 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Also read this news: क्या Toyota कार मचाएगी मार्किट में धूम? नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की ये है खासियत

इस एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल व 4-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें सुजुकी की आलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है जिसके तहत 2डब्ल्यूडी-हाई के साथ लो रेंज गियरबॉक्स, 4डब्ल्यूडी-हाई व 4डब्ल्यूडी-लो मोड्स मिलता है।

इस एसयूवी में ऑटो हेडलाइट, बड़ा 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट यूनिट, अर्कामिस ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार कनेक्टिविटी दिया गया है। जिम्नी में क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, अलॉय व्हील्स, हेडलाइट वॉशर दिया जाएगा।

Maruti jimny safety features

सुरक्षा के लिए Maruti jimny एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल व ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। यह एसयूवी 36 डिग्री अप्रोच एंगल, 50 डिग्री डिपार्चर एंगल, 24 डिग्री ब्रेक-ओवर एंगल के साथ आता है।

मारुति जिम्नी को 5 सिंगल टोन व 2 डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें नेक्सा ब्लू, ब्लुईश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाईट ग्रे तथा पर्ल आर्कटिक वाइट तथा काइनेटिक यलो + ब्लुईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लुईश ब्लैक रूफ शामिल है।

Also read this news: ये है भारत की 5 Cheapest Electric Cars, अपनी फेवररेट कार को करे चूज

इस एसयूवी को लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाई गई है। इसमें कुल 5 लोग बैठ सकते हैं। जिम्नी को नक्सा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा तथा हमारा अनुमान है कि इस एसयूवी की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

कंपनी प्रति महीने जिम्नी के 7000 यूनिट का प्रोडक्शन करने वाली है और ऐसे में लॉन्च होते ही इसका वेटिंग पीरियड लंबा हो सकता है। वहीं मारुति फ्रोंक्स को भी कंपनी लॉन्च करने वाली है, इसे जिम्नी के बाद लाया जाएगा।

click here to join our whatsapp group