logo

Mahindra की धाकड़ Bolero MaXX, मात्र 24999 रुपये देकर ले जाए अब शोरूम से!

Mahindra Bolero MaXX कंपनी ने दावा किया है कि 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर इस बार बोलेरो के साथ लॉन्च किए गए हैं जिससे लोगों को अपने गाड़ियों के बेहतर मैनेजमेंट और ज्यादा मुनाफे मिलेंगे. 
 
Mahindra की धाकड़ Bolero MaXX, मात्र 24999 रुपये देकर ले जाए अब शोरूम से!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिंद्रा कंपनी ने अपने बोलेरो को और नए अंदाज में भारतीय सड़कों पर लॉन्च किया है और इसकी कीमत महज 7.85 लाख रुपए रखा है.

कंपनी ने कुल अपने नए बोलेरो MaXX Pickup के 12 वर्जन लॉन्च किए हैं.

7.85 लाख रुपये से शुरू होकर इसकी कीमत हैं 10.33 लाखों रुपए तक हैं.

नई बोलेरो मैक्स पिकअप डीजल के साथ-साथ सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध रहेगी. कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल करने के लिए महिंद्रा खुद कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम प्रस्तुत करेगी.

Downpayment Offer: 

शोरूम से यह गाड़ी महज ₹24999 के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा.

इस बार की नई बोलेरो मैक्स पिकअप कई आधुनिक फीचर के साथ आई है जिसमें मोबाइल ऐप से जियो फेंसिंग इत्यादि की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे गाड़ियों को एक खास क्षेत्र से बाहर जाने पर इंजन को बंद किया जा सकेगा.

कंपनी ने दावा किया है कि 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर इस बार बोलेरो के साथ लॉन्च किए गए हैं जिससे लोगों को अपने गाड़ियों के बेहतर मैनेजमेंट और ज्यादा मुनाफे मिलेंगे.