Car Export in India: इस भारतीय कार की विदेशों में है चर्चाएँ, ताबड़तोड़ कर रही है कमाई
Haryana Update: बढ़ती महंगाई के कारण हर देश में कार मार्केट पर बहुत असर पड़ा है. इसी कारण पिछले महीने गाड़ियों के निर्यात में भी कमी देखने को मिली है. मई 2023 में 6.42 फ़ीसदी की कमी के साथ कुल 53,237 'units passenger vehicle' का निर्यात हुआ.
सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली टॉप 10 कारों में 'Maruti Suzuki' की एक कार फिर से पहले डिमांड पर रही और इसने कंपनी की कुछ सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को इस मामले में पीछे पछाड़ दिया. हम आपको 'Maruti Suzuki S Presso' के बारे मे बता रहे है। जिसकी पिछले महीने सबसे ज्यादा कमाई के मामले मे सबसे आगे रही है।
1) 'Maruti Suzuki S Presso'
आपको बात दे कि पिछले महीने में मारुति एस प्रेसो का सबसे ज्यादा निर्यात किया गया. इस दौरान विदेशों में इसकी 5,925 यूनिट्स को निर्यात किया गया है इसी के पिछले साल मई महीने में यह आंकड़ा 3,692 यूनिट निर्यात का था. मतलब इसके निर्यात में 60% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में इस कार की किमत एक्स शोरूम (ex showroom) कीमत 4.2 लाख रुपये है.
2) Hyundai Accent'
सबसे ज्यादा निर्यात के मामले में हुंडई एक्सेंट (Hyundai Accent) पिछले महीने दूसरे स्थान पर रही. जिसकी 5,198 units का निर्यात हुआ. जबकि तीसरे स्थान पर 4,910 यूनिट के साथ Maruti Baleno और चौथे स्थान पर 3,413 यूनिट के साथ Maruti Celerio रही. इसके निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 150% की मुनाफा हुआ था।
3) Volkswagen Virtus
मई 2023 में सबसे ज्यादा निर्यात के मामले में फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पांचवें स्थान पर रही. इसकी 3,099 units का निर्यात हुआ. इसी के साथ छठे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर (maruti suzuki dzire) रही. किआ सोनेट मुक़ाबले में सातवें नंबर पर रही, जबकि 230 फीसदी के उछाल देखने को मिला था।
Thamaruti Ertiga आठवें पायदान पर रही. वहीं 60 फीसदी की गिरने के साथ मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) नौवें नंबर पर रही. जबकि इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर किआ सेल्टोस (Kia Seltos) रही थी जिसे इतना ज्यादा लोगो ने पसंद नही किया
tags: मारुति सुजुकी कार एक्सपोर्ट मार्च 2022, मई 2022 टॉप 20 कार एक्सपोर्ट लिस्ट, top 20 car export may 2022, popular car export from india in may 2022, nissan and kia cars export in may, most exported car of india, most exported car in may 2022 maruti swift, maruti cars export may 2022, maruti and hyundai cars export india, indian cars in foreign market