logo

Camera magic ! क्या आपको भी चाहिए अपने नार्मल phone से शानदार फोटो, एक बार सनग्लासेस को करें यूज !

Camera settings: आजकल ज्यादातर लोगों के हाथों में स्मार्टफोन होता है. लोग फोन से फोटोग्राफी करना भी काफी पसंद करते हैं. इसलिए कंपनियां भी स्मार्टफोन्स के कैमरे को बेहतर करती ही जा रही हैं. जानिए कैमरा की कम्पलीट सेटिंग्स...
 
Camera magic ! क्या आपको भी चाहिए अपने नार्मल phone से शानदार फोटो, एक बार सनग्लासेस को करें यूज !
स्मार्टफोन के कैमरे हो गए हैं काफी बेहतर
लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी फोन से करने लगे हैं
सनग्लासेस स्मार्टफोन फोटोग्राफी में करते हैं मदद

Camera settings: आजकल ज्यादातर लोगों के हाथों में स्मार्टफोन होता है. लोग फोन से फोटोग्राफी करना भी काफी पसंद करते हैं. इसलिए कंपनियां भी स्मार्टफोन्स के कैमरे को बेहतर करती ही जा रही हैं. आजकल स्मार्टफोन के कैमरे इतने शानदार हो गए हैं कि मूवी तक शूट हो जाती है. इससे लोग आजकल प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी करने लगे हैं.

Discount deal! iPhone 14 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, डील खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर!

स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने के लिए कुछ एसेसरीज और टिप्स अपनाई जाए तो ये और भी बेहतर होती है.(Camera settings) ऐसी ही एक एक्सेसरी सनग्लासेस हैं. इसे फोन के कैमरे के सामने लगाकर आप क्लिक कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि ये कैसे फोटोग्राफी में हेल्प करते हैं.

ग्लेयर रिडक्शन:
पोलराइज्ड लेंस वाले धूप के चश्मे रिफ्लेक्टिव सरफेस जैसे पानी या ग्लास से ग्लेयर को कम करते हैं. ऐसे में आउटडोर फोटोज क्लिक करते वक्त, खासतौर पर ब्राउट सनलाइट में, सनग्लासेस ग्लेयर कम करने में मदद करते हैं और ओवरऑल इमेज क्लैरिटी को इंप्रूव करते हैं.(Camera settings) ऐसे में लैंडस्केप, वाटर बॉडीज और आर्किटेक्चर फोटोग्राफी में काफी काम आता है.

कलर एन्हांसमेंट:
कुछ सनग्लासेस खासतौर पर जो स्पेशलाइज्ड लेंस कोटिंग्स के साथ आते हैं. ये कुछ कलर्स को एन्हांस करते हैं और कलर कॉन्ट्रास्ट को भी इंप्रूव करते हैं. ये आपकी स्मार्टफोन फोटोग्राफी में वाइब्रेंसी और डेप्थ एड करते हैं.(Camera settings) इससे तस्वीरें काफी अपीलिंग लगती हैं. हालांकि, लेंस की क्वालिटी के हिसाब से रिजल्ट अलग मिल सकते हैं.

UV प्रोटेक्शन:
कुछ सनग्लासेस हार्मफुल अल्ट्रावायलेट (UV) किरणों को ब्लॉक कर UV प्रोटेक्शन ऑफर करते हैं. ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन फोटोग्राफी काफी लंबे समय तक आउडोर कंडिशन में कर रहे हैं.(Camera settings) तो इन्हें पहनें ये आंखों को UV किरणों से बचाते हैं. साथ ही ये फोटोज में ओवरएक्सपोजर को भी रोकते हैं और एक्यूरेट कलर रिप्रोडक्शन मेनटेन करते हैं. सनग्लासेस को यूज करने के लिए केवल आपको फोटो क्लिक करते वक्त इसे लेंस के सामने रखना होता है.


हालांकि, आपको ये भी बता दें कि सनग्लासेस में अगर डार्क लेंस हो तो ये स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर में लाइट के अमाउंट को कम कर सकते हैं.(Camera settings) कलर शिफ्ट कर इमेज क्वालिटी को खराब कर सकते हैं और ऑटोफोकस की समस्या भी पैदा कर सकते हैं.

Discount ! 2 हजार रुपए के अंदर खरीदें Redmi Note 12, होगी भारी बचत,लूट लो नहीं तो हो जाएगी भीड़ !

click here to join our whatsapp group