logo

Bullet 350 और Bajaj-Triumph की पहली नई बाइक लॉन्च को तैयार, इसका डिज़ाइन और फीचर देख हो जाओगे घायल

इस साल भारत में ऐसे  Bullet 350 और Bajaj-Triumph जैसे कई दोपहिया वाहन पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। साथ ही कई मॉडल्स टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़को पे नजर आयी हैं। आइये ऐसी ही पांच बेहतरीन मोटरसाइकिलों पर इस रिपोर्ट में विस्तार से चर्चा करते है।
 
 Bullet 350 और Bajaj-Triumph की पहली नई बाइक लॉन्च को तैयार, इसका डिज़ाइन और फीचर देख हो जाओगे घायल 

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत में दोपहिया बाजार में छोटी बाइक और स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान है। लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल की नई डिमांड आ गई है। हाल ही में देखा गया है की, युवा पीढ़ी के बीच ऐसी बाइक्स खरीदने का चलन बढ़ गया है। इसे देखकर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने नए-नए मोटरसाइकिल शोकेस कर रही हैं। इस साल भारत में ऐसे  Bullet 350 और Bajaj-Triumph जैसे कई दोपहिया वाहन पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। साथ ही कई मॉडल्स टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़को पे नजर आयी हैं। आइये ऐसी ही पांच बेहतरीन मोटरसाइकिलों पर इस रिपोर्ट में विस्तार से चर्चा करते है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450)
सूची में सबसे पहले स्थान पे रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) है। भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा जा चूका है। यह मोटरसाइकिल एक नए लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च होने जा रही है। आने वाला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) मॉडल पुराने हिमालयन पर ही आधारित होने वाला है। इसका पॉवर आउटपुट KTM 390 के बराबर हो सकता है।

फीचर की बात करे तो इस नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल एबीएस और ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोक रिम्स मिल सकता हैं। नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) में नया टैंक, बेहतर हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिलने वाला है। इस हिमालयन 450 (Himalayan 450) बाइक के इंजन का इस्तेमाल Royal Enfield भविष्य में कई सारे नई बाइक्स में कर सकती है.

Also read this news:Elesco Electric Scooters V1 और V2 हुए लॉन्च, फीचर है एक दम जबरदस्त, जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 (Royal Enfield Bullet 350)
 Bullet 350 (Royal Enfield) की नई लॉन्च लिस्ट में एक और नई अपडेटेड वर्जन बुलेट 350 है। J प्लेटफॉर्म की शुरुआत के बाद से कंपनी की लाइनअप में यह एकमात्र बाइक है, जिसमें कंपनी का पुराना 350cc इंजन है, लेकिन इस बार इसमें Meteor 350 और Classic 350 में इस्तेमाल होने वाला इंजन दिया जाएगा। जो 20 hp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा कर सकता है।

केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) स्पोक व्हील्स के साथ
इस बार केटीएम नए स्पोक व्हील्स के साथ 390 एडवेंचर ला रहा है। एडवेंचर मॉडल को फिलहाल अलॉय रिम्स के विकल्प के साथ पेश किया गया है। सेफ्टी पैकेज में तीन एबीएस मोड मिल सकते हैं, लेकिन इसके पहिए में कोई परिवर्तन नजर नहीं आने वाला है। बाइक पहले की तरह 373 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन पर चलेगी, जिससे 43 एचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) ने मिलकर विकसित की बाइक्स
बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी इस बार साकार होने वाली है। बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) भारत में एक संयुक्त रूप से विकसित मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से उम्मीद लगाई जा रही है की इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। भारत के बाद बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) की ये मोटरसाइकिल विदेशी बाजार में भी उतारी जाएगी। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मोटरसाइकिल से होने वाली है।

यामाहा (Yamaha) की बड़ी बाइक
फाइनली यामाहा (Yamaha) भारत में मिडिल क्लास सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम हैं – Yamaha YZF R7 और MT-07। दोनों बाइक्स को कंपनी के विभिन्न डीलरशिप्स पर पहले ही शोकेस किया जा चुका है। साथ ही कई डीलर्स इन बाइक्स का बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जिसके लिए 10,000-20,000 रुपये लिए जा रहा हैं। दोनों बाइक्स भारत में 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में आ सकती हैं।

Also read this news: Multibagger Stock: तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न,ये शेयर तो गोली निकला

click here to join our whatsapp group