logo

बम की तरह फट सकता है AC, भूल कर भी ना करे ये काम

स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने में आपको तकरीबन 40,000 रुपये खर्च करने पड़ ही जाते हैं.कुछ यूजर्स एयर कंडीशनर्स का  इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं करते हैं और लापरवाही बरतते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है. बता दें कि एयर कंडीशनर में धमाका भी हो सकता है.
 
बम की तरह फट सकता है AC, भूल कर भी ना करे ये काम 

HARYANAUPDATE: विंडो एयर कंडीशनर स्प्लिट एयर कंडीशनर की तुलना में काफी किफायती होते हैं और इनका इस्तेमाल करके आप अपने कमरे को आसानी से कुछ ही मिनटों में ठंडा कर सकते हैं.

स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीदने में आपको तकरीबन 40,000 रुपये खर्च करने पड़ ही जाते हैं. बता दें कि विंडो एयर कंडीशनर में एक ही यूनिट होता है और इसी यूनिट में ही एयर कंडीशनर के सारे पार्ट्स लगाए जाते हैं.

यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, होगी 10 लाख की बचत

कुछ यूजर्स एयर कंडीशनर का  इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं करते हैं और लापरवाही बरतते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है. बता दें कि एयर कंडीशनर में धमाका भी हो सकता है.

ये धमाका काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम विस्तार से इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

इन गलतियों से हो सकता है धमाका

सर्विसिंग में लापरवाही: अगर आप एयर कंडीशनर की सर्विसिंग में लापरवाही बरतते हैं तो इसमें कई तरह की दिक्कतें आने लग जाती हैं. इन दिक्कतों की वजह से एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो सकता है.

दरअसल सर्विसिंग ना होने की वजह से एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में प्रेशर कई बार जरूरत से ज्यादा बढ़ जता है ऐसे में ब्लास्ट हो सकता है. 

यह भी पढ़े: "नाटू-नाटू" ने ब्लॉकबस्टर गानों को पीछे छोड़,ऑस्कर अवार्ड किया अपने नाम

जरूरत से ज्यादा कूलेंट फिलिंग: अगर आपने तय लेवल से ज्यादा कूलेंट अपने एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में भरवा लिया है और इसमें किसी तरह की लीकेज होने लगती है तो इससे एयर कंडीशनर में धमाका हो सकता है. 

लीकेज की वजह से धमाका: एयर कंडीशनर में लीकेज की वजह से भी बड़ा धमाका हो सकता है. दरअसल एयर कंडीशनर में कई बार इस्तेमाल होने वाली कूलिंग पाइप्स में लीकेज हो जाती है.

इससे कूलेंट पाइप से निकलकर बाहर आने लगता है. नतीजतन किसी भी स्पार्क की वजह से इसमें बड़ा धमाका हो सकता है. 

click here to join our whatsapp group