logo

Apple लवर्स के लिए आई खुशियों की एक नई चाबी! Apple लाया iOS 16.3 अपडेट, स्ट्रांग सिक्योरिटी के साथ कई नए फीचर्स हुए शामिल

Apple ने iPhone के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट का नाम iOS 16.3 है और यह स्टेबल वर्जन में जारी हुआ है।जानिए पूरी अपडेट...
 
Apple लवर्स के लिए आई खुशियों की एक नई चाबी! Apple लाया iOS 16.3 अपडेट, स्ट्रांग सिक्योरिटी के साथ कई नए फीचर्स हुए शामिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apple ने iPhone के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट का नाम iOS 16.3 है और यह स्टेबल वर्जन में जारी हुआ है। इस लेटेस्ट अपडेट से यूजर्स को iCloud के लिए एडवांस डाटा प्रोटेक्शन दी है। इस अपडेट के बाद यूजर्स Two-Factor Authentication के लिए फिजिकल सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है और जल्द ही सभी के पास इसको इंस्टॉल करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। 

Apple ने हाल ही में लॉन्च HomePod 2nd Generation के लिए भी सपोर्ट दिया है। इसके अलावा कंपनी ने iPhone 14 Pro Max में होने वाली होरिजोनटल लाइंस की समस्या को फिक्स कर लिया है। ऐप्पल ने ब्लैक हिस्ट्री मंथ को सेलिब्रेट करते हुए यूनिटी ऑफ वॉलपेपर शामिल किया है। 

लेटेस्ट अपडेट में मिलेंगे ये फीचर
अमेरिका में Black History Month के सेलिब्रेशन के चलते एक नया यूनिटी ऑफ वॉलपेपर पेश किया है।
Apple ID में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए फिजिकल सिक्योरिटी चाबी का इस्तेमाल कर पाएंगे।
HomePod (2nd generation) का सपोर्ट।

Emergency SOS calls के लिए अब सिर्फ सिर्फ वॉल्यूम डाउन और अप को एक रिदम में रिलीज करना होगा, उसके बाद इमरजेंसी कॉल्स कनेक्ट कर सकेंगे।
iCloud के डाटा प्रोटेक्शन को बेहतर किया है, जिसके लिए एडवांस डाटा प्रोटेक्शन को पेश किया है।

Apple iOS 16.3 में शामिल हुए ये फीचर
Apple iOS 16.3 के अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को Emergency SOS को एक्टिवेट करने के लिए पावर बटन और volume up/down बटन को एक साथ दबाकर नहीं रखना होगा। साथ ही कंपनी ने फ्रीफॉर्म ऐप के शेर्ड बोर्ड पर नजर नहीं आने वाले ऐप्पल पेंसिल और फिंगर नहीं दिखाने वाली समस्या को भी फिक्स कर दिया है। आइए ऑफिशियल चेंजेस पर एक नजर डालते हैं। Also Read - WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग नहीं हो रही अपडेट, iOS यूजर्स को रही दिक्कत

लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा, वहां जनरल सेटिंग्स के अंदर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लक करना होगा। ऐप्पल ने iOS 16.3 के साथ iPadOS 16.3 और WatchOS 9.3 को अपडेट कर दिया है।