Ambassador: सड़कों पर लौटेगा Ambassador का रुतबा, नए अवतार में होगी लॉन्च!
Ambassador: The status of Ambassador will return to the streets, will be launched in a new avatar!
Haryana Update. इंडिया में पॉवर और पॉलिटिक्स की निशानी मानी जाने वाली Ambassador Car बहुत जल्द वापसी करने जा रही है. यानी सड़कों पर इसकी शान और रुतबा दोबारा दिखाई देगा, लेकिन इस बार ये कार एकदम नए अवतार में और फ्यूचर के हिसाब से तैयार होकर लॉन्च होगी.
Also Read This News-Tomato Prices: नीबू के बाद टमाटर की कीमतों में तेजी, जानें कितना जा सकता है भाव
यूरोपीय कार कंपनी के साथ हुई डील
एंबेसडर बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) ने यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. अभी यूरोपीय पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये डील Peugeot के साथ हुई है. इस एमओयू के हिसाब से दोनों कंपनियां मिलकर फिर से एक बार कंपनी के उत्तरपारा प्लांट में कार और स्कूटर की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेंगी.

Ambassador बनेगी Amby
इस बार एंबेसडर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटेगी, लेकिन इससे पहले कंपनी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स बनाना शुरू करेगी. हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बोस का कहना है नई 'Amby' के डिजाइन, न्यू लुक और इंजन को लेकर काम चल रहा है. ये पहले ही एडवांस स्टेज में है.
Also Read This News-Gold Price Today: सोना बनवाने का अच्छा समय, तुरंत खरीदें 22 से 24 कैरेट गोल्ड सिर्फ इतने रुपए में, जानिए नया भाव
देश का सबसे पुराना कार प्लांट
कोलकाता से करीब 20 किमी दूर उत्तरपारा कार प्लांट देश का सबसे पुराना कार प्लांट है. जबकि जापान में टोयोटा के प्लांट के बाद एशिया का दूसरा सबसे पुराना प्लांट है.
हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर 1970 के दशक तक भारत की सड़कों पर राज किया करती थी. बाद में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों की सस्ती गाड़ियां आने से मार्केट में इसकी डिमांड कम होने लगी. अंत में 2014 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया.