logo

5G Services: 5G सुविधा अब 4G सिम में भी, आखिर कितनी होगी स्पीड?

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में सेवा शुरू की गई है, वहां आपको सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है । आपके 4G सिम पर ही आपको 5G सर्विस मिलेगी, बस आपका फोन 5G होना चाहिए ।
 
5G Services: 5G सुविधा अब 4G सिम में भी, आखिर कितनी होगी स्पीड?

Technology: देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सेवाओं की शुरूआत कर दी है । रिलायंस जियो ने जहां दिल्ली, मुबंई, वाराणसी और कोलकाता चार शहरों में ट्रू-5G बीटा ट्रायल शुरू किया, वहीं एयरटेल ने 5G प्लस सेवा 8 शहरों में शुरू कर दी है ।

यह शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी हैं । फिलहाल दोनों ही कंपनियां 4G सिम पर अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधाएं देंगी । साथ ही 2023 तक दोनों ही कंपनियां पूरे देश में 5G सेवा का विस्तार करेंगी, हालांकि 5G सेवाएं चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट और चुनिंदा लोकेशन पर ही मिलेगी ।

"No need to change SIM for 5G"

जिन 8 शहरों में सेवा शुरू की गई है, वहां आपको सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है । आपके 4G सिम पर ही आपको 5G सर्विस मिलेगी, बस आपका फोन 5G होना चाहिए ।

मौजूदा एयरटेल 4G सिम में 5G इनेबल होने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा, लेकिन 5G सेवाएं चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट और चुनिंदा लोकेशन पर ही मिलेगी

"5G will get 20 to 30 times more speed"

5G सेवा वाली दोनों कंपनियों का दावा है कि 4G की तुलना में 5G में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी ।
 5जी सेवाओं में 4G की तुलना में अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड 20 से 30 गुना ज्यादा होगी । जिन शहरों में दोनों कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, उनके ग्राहकों को 5G नेटवर्क के साथ 1GBPS (गेगा बाइट प्रति सेकेंड) तक की स्पीड और डेटा मिलेगा ।

"कितनी फास्ट होगी 5G कनेक्टिविटी(connectivity)"

5G कनेक्टिविटी(connectivity) में 4G के मुकाबले यूजर को ज्यादा तकनीकी सहूलियतें मिलेंगी । 5G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 10 जीबी प्रति सेकंड तक मिलेगी, जो कि अभी 4G में 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक ही सीमित है। 5G कनेक्टिविटी(connectivity) में यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही बड़ी से बड़ी साइज वाली फाइल डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें लोगों को ज्यादा समय नहीं लगेगा।

"7 सेकेंड फुलएचडी फिल्म डाउनलोड"

बता दें कि 5G की मदद से 1GB साइज की फुलएचडी फिल्म को डाउनलोड होने में केवल 7 सेकेंड का समय लगेगा, जबकि इसी साइज की फिल्म को डाउनलोड करने में 4G इंटरनेट को 40 मिनट तक और 3G इंटरनेट को 2 घंटे तक का समय लगता है ।

click here to join our whatsapp group