logo

देश में शुरू होने जा रहा हैं 5जी इंटरनेट

Haryana Update: देशमें 5G Service की शुरुआत अगस्त-सितंबर महीने से हो सकती है। सरकारीसूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम की नीलामी जून औरजुलाई के बीच होने की पूरी उम्मीद है।
 
देश में शुरू होने जा रहा हैं 5जी इंटरनेट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह काम सही राह पर है। सूत्रों से जब पूछा गया कि देश में पहली '5जी कॉल' कब हो सकेगी, तो उन्होंने कहा कि यह अगस्त-सितंबर में संभव होगी। सूत्रों ने कहा कि 5जी के लिए स्पेक्ट्रम 20 साल या 30 साल के लिए दिया जाए, यह मुद्दा अभी खुला है।

 

 

4G और 5G में क्या अंतर होगा?

4जी और 5जी के बीच सबसे बड़ा अंतर इंटरनेट की स्पीड के मामले में होगा। 5जी की स्पीड 4जी से कई गुना ज्यादा होगी। 4जी में 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस/Mbps) की स्पीड मिल रही है। वहीं  5जी में यह 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (जीपीएस/GPS) तक पहुंच जाएगी। यानी 5जी वर्तमान 4जी तकनीक की तुलना में सौ गुना तेज होगी।

 

इन शहरों में सबसे पहल सेवा ​शुरू होगी

मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। गौरतलब है कि देश में 5जी सेवा देने पर तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही हैं।

विज्ञान से जुडी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर कल्किं करें