logo

Honda Activa 125 2023 भारत में हो चुकी है Launch, इसके फीचर आपको बना देंगे दीवाना

Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा 125 को कुल चार वैरिएंट - ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क, एच-स्मार्ट में लाया है। इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 78,920 रुपये, ड्रम अलॉय की कीमत 82,588 रुपये, डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,093 रुपये तथा एच-स्मार्ट की कीमत 88,093 रुपये रखी गयी है।
 
Honda Activa 125 2023 भारत में हो चुकी है Launch, इसके फीचर आपको बना देंगे दीवाना 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

होंडा मोटरसाइकिल ने ओबीडी-2 अनुसरित 2023 होंडा एक्टिवा 125 रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक्टिवा 125 को नई अपडेट के साथ लाया है, इसके साथ ही नए वैरिएंट एच-स्मार्ट को भी लॉन्च कर दिया है।

होंडा एक्टिवा 125 को कुल चार वैरिएंट - ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क, एच-स्मार्ट में लाया है। इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 78,920 रुपये, ड्रम अलॉय की कीमत 82,588 रुपये, डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,093 रुपये तथा एच-स्मार्ट की कीमत 88,093 रुपये रखी गयी है।

होंडा एक्टिवा 125 के स्टाइल की बात करें तो इसे पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें सिंगल पोड हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर के लिए एप्रन, बॉडी रंग वाला फ्रंट फेंडर, बॉडी पैनल व एप्रन पर क्रोम गार्निशिंग दी गयी है। इसे कुल 5 रंग विकल्प में लाया गया है।

यह भी पढ़े: क्या Hyundai Verna SUV ने पछाड़ दिया Sedan को? देखिये जबरदस्त रिव्यु

इसमें पर्ल नाईट स्टार्ट ब्लैक, हेवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रीसियास वाइट तथा मिड नाईट ब्लू मेटैलिक शामिल है। एक्टिवा 125 को ओबीडी 2 के अनुसार अपडेट किया गया है। इसमें 123।97सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.18 बीएचपी का पॉवर व 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स व रियर स्प्रिंग दिया गया है। इसमें सामने 12-इंच तथा पीछे 10-इंच के पहिये दिए गये हैं।

ब्रेकिंग के लिए बेस वैरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गये हैं लेकिन हायर वैरिएंट में सामने 190 मिमी का डिस्क ब्रेक तथा पीछे 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही एक्टिवा 125 में ढेर सारे फीचर्स दिए गये हैं जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं।

यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: लड़कियां शादी के बाद अपने पति का क्या चाटती है? मिला दमदार जवाब

नई एक्टिवा 125 में एलईडी पोजीशन लाइट के साथ एलईडी हेडलाइट, एन्हांस्ड स्मार्ट पॉवर तकनीक, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन इन्हिबीटर फंक्शन, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिया गया है।

वहीं एक्टिवा 125 के एच-स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है जिसके तहत स्मार्ट फाइंड, रिमोट अनलॉक, कीलेस इग्निशन, एंटी थेफ़्ट सिस्टम आदि मिलता है। इसके साथ ही स्मार्ट की की मदद से फ्यूल लिड को भी खोला जा सकता है।