logo

LPG Price: 115 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट

LPG Price Today: 1 नवंबर 2022 से कई घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं के रेट में बड़े बदलाव आए हैं। ऐसे में इस महंगाई के दौर में दिवाली के बाद राहत मिलने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती हो एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है।

 
LPG Price: 115 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट

New Rate Of LPGहालांकि, यह कटौती देशभर में एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार परिवर्तन छह जुलाई को हुआ था।

Haryana Update News in Hindi: IOCL के मुताबिक, एक नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है।

इससे पहले एक अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये घटाए गए थे। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिलेगा।

Hindi News: दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर अब 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में लिया जा सकेगा। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर अब 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 2009.50 रुपये थी।

 

Petrol Diesel Price Today: महीने के पहले दिन हुआ पेट्रोल-डीजल में बदलाव? जानिए आज के भाव

शहर    कीमत
कोलकाता    1079 रुपये
दिल्ली    1053 रुपये
मुंबई    1052.5 रुपये
चेन्नई    1068.5 रुपये

बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने-पीने की दुकानों में होता है। गौर करने वाली बात यह है कि लगातार छह महीने से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा रही है।

click here to join our whatsapp group