logo

RBI ने चार बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहकों की बढ़ेगी मुश्किलें

haryana update:  RBI ने ग्राहकों के हित में चार को-ऑपरेटिव बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है। RBI ने इन चारों को-ऑपरेटिव बैंक की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।

 
RBI ने  चार बैंकों पर लगाया प्रितबंध,  ग्राहकों की बढ़ेगी मुश्किलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 ये चार बैंक हैं- दिल्ली का रामगढ़िया को-ऑपरेटिव बैंक, मुंबई का साहेबराव देशमुख को-ऑपरेटिव बैंक और सांगली को-ऑपरेटिव बैंक, कर्नाटक का शारदा महिला को-ऑपरेटिव बैंक।

तइप इंदा

RBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंकों पर कुल छह माह का प्रतिबंध लगाया गया है, जो 8 जुलाई 2022 से प्रभावी है। ये प्रतिबंध बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत लगाए गए हैं।

RBI

क्या है प्रतिबंध
आरबीआई ने इस संबंध में नोटिस जारी किया और कहा कि आरबीआई की पूर्व स्वीकृति के बिना, ये चारों बैंक कोई ऋण नहीं दे सकते हैं या उनका नवीनीकरण नहीं कर सकते हैं। आरबीआई के निर्देश के तहत इन चारों को-ऑपरेटिव बैंकों के जमाकर्ताओं द्वारा निकासी पर भी एक सीमा लगाई गई है।

RBI

किसकी कितनी लिमिट
RBI के मुताबिक रामगढ़िया को-ऑपरेटिव बैंक और साहेबराव देशमुख को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में प्रति जमाकर्ता 50,000 रुपए की सीमा निर्धारित की गई है। वहीं, सांगली को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में यह सीमा 45,000 रुपए प्रति जमा है। शारदा महिला को-ऑपरेटिव बैंक के मामले में एक जमाकर्ता अधिकतम 7,000 रुपए निकाल सकता है।