logo

खाना बनाने के लिए सोचने का झंझट अब खत्म, Cooking With Artificial Intelligence

Haryana Update: अब आपके मन में भी यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से खाना कैसे बन सकता है? आइए जानते हैं कि क्या कहती हैं दिल्ली के आईआईआईटी कॉलेज की रिसर्च...
 
खाना बनाने के लिए सोचने का झंझट अब खत्म, Cooking With Artificial Intelligence

Cooking With Artificial Intelligence: आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी, एजुकेशन जैसे क्षेत्रों का तो ठीक है, लेकिन क्या कभी यह सोचा जा सकता था कि साइंटिस्ट खाने-पीने के क्षेत्र में भी इसका इस्तेमाल करने लगेंगे.

दरअसल, दिल्ली के आईआईआईटी कॉलेज के प्रोफेसर और रिसर्चर प्रो गणेश बागलर बीते 8 सालों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर खाने-पीने के क्षेत्र में एक रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने कंप्यूटेशनल गैस्ट्रोनॉमी की एक ऐसी दुनिया बना दी, जिससे आने वाले समय में कुकिंग करना बहुत ही आसान हो जाएगा. 

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से घर में मौजूद सामान से ही कोई नई डिश तैयार की जा सकेगी. प्रोफेसर गणेश ने इसका डेमो भी दिखाया.

Haryana News: खेतों में बिजली चोरी पर 2.5 लाख जुर्माने के फैसले को CM मनोहर लाल ने ठहराया गलत! जाने लेटेस्ट अपडेट

अब रोज-रोज सोचने का झंझट खत्म
जानकारी के मुताबिक प्रो गणेश बागलर बताते हैं कि उन्होंने 8 साल तक इसकी कोडिंग पर काफी रिसर्च की. विश्व के अलग-अलग व्यंजनों का डेटा इकट्ठा किया और दुनिया भर के फैमस शेफ से भी मिले.

आखिरकार उन्होंने कोडिंग के जरिए ऐसा एल्गोरिदम तैयार कर लिया. इससे गृहिणियों को सबसे बड़ी समस्या दूर होगी और लोगों को रोजाना क्या नया खाना और बनाना है कि झंझट से राहत मिलेगी.

Haryana News: 1 जून पुरे प्रदेश में कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम होगा शुरु, CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान

 

click here to join our whatsapp group