logo

इस बेमोसम बरसात के कारण बढ़ गया है फ्लू का रिस्क, देखिये कही आप में तो नहीं हैं ये लक्ष्ण

Flu symptoms: इन्फ्लुएंजा के कारण कई तरह की बिमारियाँ हो जाती है, यह सबसे पहले आपके रिस्पाइरेटरी सिस्टम (Respiratory System) जैसे आपकी नाक, गले और फेफड़ों पर हमला करता है. 
 
इस बेमोसम बरसात के कारण बढ़ गया है फ्लू का रिस्क, देखिये कही आप में तो नहीं हैं ये लक्ष्ण 

Flu symptoms: इन्फ्लुएंजा (Influenza)  एक वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) है जो आपके रिस्पाइरेटरी सिस्टम (Respiratory System) जैसे आपकी नाक, गले और फेफड़ों पर हमला करता है. इस बीमारी को आमतौर पर फ्लू कहा जाता है, ज्यादातर लोगों के लिए, फ्लू अपने आप ठीक हो जाता है.

Shocking news! इस हफ्ते से बढेगा इन बीमारियों का खतरा, आज ही हो जाये सावधान नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे !

लेकिन कभी-कभी, इन्फ्लूएंजा और इससे होने वाली परेशानियां घातक हो सकती हैं, इसलिए आपके लिए जरूरी है कि इस बदलते हुए मौसम में फ्लू के इशारों को वक्त से पहले पहचान लें, वरना सेहत को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.(Flu symptoms) आइए जानते हैं कि इस बीमारी के कौन-कौन से लक्षण हैं.

फ्लू के यह लक्षण

1. सिरदर्द (Headache)
फ्लू का पहला लक्षण गंभीर सिरदर्द हो सकता है.(Flu symptoms) कई बार आप लाइट और साउंड को लेकर सेंसेटिव हो जाते हैं और फिर सिरदर्द बढ़ने लगता है. ऐसे लक्षणों को तुरंत पहचानें और इलाज कराएं क्योंकि सिरदर्द को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है.

2. बुखार (Fever)
फ्लू की वजह से बुखार आना लाजमी है. इसमें बॉडी टेम्प्रेचर तकरीबन 100 °F (37.8 °C) से लेकर 104 °F (40 °C) तक के हाई लेवल तक पहुंच सकता है.  हालांकि ये चिंताजनक है, छोटे बच्चों में वयस्कों की तुलना में अधिक बुखार होना असामान्य नहीं है.(Flu symptoms) अगर आपको जरा भी शक है कि आपके बच्चे को फ्लू है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इस तरह का बुखार आमतौर पर 3 से 4 दिनों में ठीक हो जाता है.  
3. खांसी (Cough)
फ्लू अपने साथ सूखी और लगातार होने वाली खांसी लाता है. ये खांस असहज करने वाली और दर्दनाक हो सकती है. इस दौरान आपको कभी-कभी सांस लेने में तकलीफ या सीने में तकलीफ का अनुभव हो सकता है. (Flu symptoms)कई फ्लू से जुड़ी खांसी तकरीबन 2 हफ्ते तक रह सकती है.

4. मांसपेशियों में दर्द (Muscle Pain)
फ्लू से जुड़े मांसपेशियों के दर्द आपकी गर्दन, पीठ, हाथ और पैरों में महसूस होते हैं. (Flu symptoms)ये अक्सर गंभीर हो सकते हैं, जिससे बुनियादी काम को करने की कोशिश करने पर भी मूव करना मुश्किल हो जाता है. 
5. थकान (Fatigue)
थकान महसूस करना फ्लू का एक साफ लक्षण नहीं है.(Flu symptoms) आम तौर पर बीमार महसूस करना कई स्थितियों का संकेत हो सकता है, हालांकि फ्लू की स्थिति में थकान और थकान की ये भावनाएं तेजी से आ सकती हैं और इन्हें दूर करना मुश्किल हो सकता है.

7 हज़ार+ पदों पर निकली SSC CGL की बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन !

click here to join our whatsapp group