logo

HealthTips: क्या आप भी बोतल का दोबारा रीयूज़ करते है? तो हो जाओगे किटाणुओ के शिकार

ज्यादातर लोग पानी की बोतल को रियूज यानी दोबारा से इस्तेमाल करते हैं। पानी की बोतल कभी पानी भरने है या ज्यूस भरने के काम आती है। वही एक नहीं शोध में पानी की बोतल को लेकर चुकाने चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके बाद शायद ही आप पानी की बोतल का पुन इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
HealthTips: क्या आप भी  बोतल का दोबारा रीयूज़ करते है? तो हो जाओगे किटाणुओ के शिकार 

ज्यादातर लोग पानी की बोतल को रियूज यानी दोबारा से इस्तेमाल करते हैं। पानी की बोतल कभी पानी भरने है या ज्यूस भरने के काम आती है। वही एक नहीं शोध में पानी की बोतल को लेकर चुकाने चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके बाद शायद ही आप पानी की बोतल का पुन इस्तेमाल कर सकेंगे।

नए शोध में दावा हुआ है कि एकएक रीयूजेबल पानी की बोतल टॉयलेट सीट से कहीं ज्यादा गंदी होती है। नए अध्ययन के मुताबिक रियूज बोतलों में टॉयलेट सीट की तुलना में लगभग 40000 गुना अधिक बैक्टीरिया हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: क्या आपको भी आती है ज्यादा नींद? तो हो सकते हो आप इस बीमारी के शिकार

हमारे आसपास मौजूद रोज इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी हमें धोखा देते हैं

अमेरिका स्थित waterfilterguru.com के शोधकर्ताओं की एक टीम नेबोतल , ढक्कन सहित पानी की बोतलों के विभिन्न हिस्सों की जांच की तो पाया कि इन पर अधिक मात्रा में बैक्टीरिया मौजूद है। HuffPost की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर ग्राम निगेटिव रॉड्स और बैसिलस पाए गए। ऑस्ट्रेलिया कैथोलिक विश्वविद्यालय क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और और होर्डिंग डिसऑडर एक्सपर्ट, एसोसिएट प्रोफेसर केओंग याप ने कहा कि हमारे आसपास मौजूद रोज इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी हमें धोखा देते हैं हम किसी बच्चे का भला पानी की बोतल का इस्तेमाल करने से कैसे रोक सकते हैं।

यह भी पढ़े: Health Tips: दही के साथ इन चीजों का किया सेवन तो उठाना पड़ेगा भारी नुक्सान

एक पालतू जानवर के पीने के कटोरे से 14 गुना अधिक बैक्टीरिया हो सकता है

अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने समझाया कि ग्राम नकारात्मक जीवाणु संक्रमण का कारण बन सकते हैं जो एंटीबायोटिक दवाओं के लिए प्रतिरोधी है। वहीं कुछ प्रकार के बेसिलस के परिणामस्वरूप जठरांत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। शोधकर्ताओं ने बोतलों की सफाई की तुलना घरेलू वस्तुओं से की और कहा कि उनमें रसोई की सिंक से दोगुने कीटाणु होते हैंरीयूजेबल पानी की बोतल में कंप्यूटर माउस की मात्रा से चार गुना और एक पालतू जानवर के पीने के कटोरे से 14 गुना अधिक बैक्टीरिया हो सकता है।

click here to join our whatsapp group