logo

गर्मियों में इस तरह बनाएं बेल का जूस, बॉडी को कर देगा कूल-कूल !

How to make bael juice: ठंढा पिने का मतलब कोका कोला, स्प्राइट या फिर 7UP ही नहीं होता है | गर्मियों के दिनों में पके हुए फलो का जूस पिने का मजा ही अलग होता है, इस बिच बेल का जूस आपको कई बीमारियों से बचाने के साथ साथ लू नही लगने देता...
 
गर्मियों में इस तरह बनाएं बेल का जूस, बॉडी को कर देगा कूल-कूल !  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to make bael juice: ठंढा पिने का मतलब कोका कोला, स्प्राइट या फिर 7UP ही नहीं होता है | गर्मियों के दिनों में पके हुए फलो का जूस पिने का मजा ही अलग होता है |

और ऐसे में ही आज मैं आपके लिए बेल शरबत रेसिपी ले कर आयी हु | बेल का शरबत पिने से आपको लो लगने से बचाती है और हमारे अंडर जल्दी से एनर्जी आती है | इसमें ढेर सारा कैल्सियम, प्रोटीन और विटामिन्स पाया जाता है |

गरीब परिवारों के विकास के लिए CM खट्टर ने किया शानदार ऐलान, लोगो में दौड़ी ख़ुशी की लहर !

खासकर बेल का शरबत पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसे बनाने में हमें १० से १४ मिनट लगती है |तो चलिए देखते है कि बेल का शरबत कैसे बनाते है और इसे बनाने के लिए हमें किन किन चिझोन कि जरुरत है |

बेल का जूस बनाने का समाग्री(How to make bael juice) :-
बेल(wood apple)-1
चिनी(sugar)-5 चम्मच
काला नमक(Black Salt)-1/2 चम्मच
नमक: (white Salt): स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर (Roasted cumin powder)-1/2 चम्मच
बर्फ(ice)

बेल का जूस बनानेकि विधि(How to make bael juice):
1.सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका पल्प को निकाल ले |

2. फिर थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से मिलाये |

3. फिर किसी दूसरे कटोरे में पल्प को छान ले |

4.फिर उसमे चिनी,काला नमक,सफेद नमक और भुना जीरा पाउडर डाल दे। और फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डाल दे |

5. फिर उसे ग्लास में निकाल ले और उसमे कुछ बर्फ के टुकड़े को डाल दे | और हमारी बेल कि शरबत बन कर तैयार है |

महवपूर्ण सुझाव(How to make bael juice):-
बेल के पल्प को आप चम्मच से निकाले |
बेल पल्प को छान लेने के बाद उसका रेसा और बीज बहार निकाल जाता है |

गरीब परिवार की बेटियों को ताऊ खट्टर की सरकार का तौफा, योजना देगी ढेरो रूपए !